Korba

राष्ट्रीय पोषण माह अंतर्गत आंगनबाड़ी केन्द्रों में किये जा रहे विविध कार्यक्रम।

कोरबा (ट्रैक सिटी)/ राष्ट्रीय पोषण माह अंतर्गत जिले में समस्त आंगनबाड़ी केन्द्रों में विविध कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे है। जहां जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में जनसामान्य को पोषण के प्रति जागरूक कर कुपोषण दूर करने हेतु प्रेरित किया जा रहा है। इसी क्रम में हितग्राहियों को आकर्षित करने हेतु आंगनबाड़ी केन्द्रों में विविध प्रतियोगिताएं आयोजित हो रही है। जिसके अंतर्गत स्वस्थ बालक बालिका स्पर्धा, व्यंजन प्रतियोगिता, सास-बहू सम्मेलन, फैंसी ड्रेस, निबंध प्रतियोगिता मेंहदी चित्रकला, विविध खेलकूद गतिविधियां जैसे रस्सी का खेल, कम ज्यादा, माला बनाना, पालक मेला, आवाज पहचान, दूर-पास पहचान, छोटा बड़ा पहचान, सब्जियों के छापे से चित्र बनाना, पालको द्वारा बच्चों को स्थानीय खेल खिलाना इत्यादि शामिल है। साथ ही पारिवारिक पुरूषों को प्रबल भागीदारी हेतु प्रेरित किया जा रहा है। पोषण माह के साथ ही वजन त्यौहार हेतु भी पालको को जागरूक किया जा रहा है ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के माध्यम से क्यूआर स्कैन कर बच्चों के वजन का सत्यापन किया जा रहा है।

Editor in chief | Website | + posts
Back to top button