कोरबा (ट्रैक सिटी)/ ज्योति भूषण प्रताप सिंह विधि महाविद्यालय में शनिवार को राष्ट्रीय विधिक सेवा दिवस के अवसर पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कोरबा के अध्यक्ष सत्येंद्र कुमार साहू ने विधि के छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि कानून की शिक्षा लेने का उद्देश्य केवल डिग्री प्राप्त करना नहीं, बल्कि समाज में कानूनी जागरूकता लाना भी है। उन्होंने छात्रों से आग्रह किया कि वे स्वयं जागरूक बनें और दूसरों को भी कानून के प्रति जागरूक करें।
विशिष्ट अतिथि और जिला अधिवक्ता संघ कोरबा के सचिव नूतन सिंह ठाकुर ने कहा कि वकालत एक नोबल प्रोफेशन है और विधि के छात्रों को समाज में कानून की सेवा के लिए तैयार होना चाहिए। कार्यक्रम में एलएलबी की छात्राएं योगिता दास और दिशा सिंह ने भी अपने विचार साझा किए।
इस मौके पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव कुमारी डिम्पल भेड़िया, नगर पुलिस अधीक्षक भूषण एक्का, महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. किरण चौहान ,महिपाल
कहरा सहायक प्राध्यापक ,डॉ शालिक राम ग्रंथपाल, एच के पासवान सहायक प्राध्यापक ,रश्मि सिंह ,भारती अहिरवार ,धरम सिंह काॅवर ,नवनीत रजक एवं सत्येंद्र निर्मलकर समेत अन्य गणमान्य व्यक्ति और विद्यार्थी मौजूद रहे।