मुंगेली,08 नवंबर (ट्रैक सिटी) राष्ट्रीय विधिक सेवा दिवस पर जिला जेल में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। जिला एवं सत्र न्यायाधीश चन्द्रकुमार अजगल्ले के मार्गदर्शन में जेल परिसर में सभी बंदियों का स्वास्थ्य परीक्षण कराया गया एवं आवश्यक दवाईयॉ भी उपलब्ध कराई गई। साथ ही उन्हें राष्ट्रीय विधिक सेवा दिवस की जानकारी प्रदान करते हुए विधिक सेवा प्राधिकरण अधिनियम के तहत् निःशुल्क कानूनी सहायता व अधिवक्ता की जानकारी प्रदान की गई। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मुंगेली के सचिव मयंक सोनी ने बताया कि उपस्थित बंदियों को स्वस्थ रहने हेतु नियमित रूप से योगा करने हेतु व जेल से बाहर जाने के उपरांत अपराध से दूर रहने की समझाईश दी गयी। इस दौरान जिला चिकित्सालय के चिकित्सकगण, लीगल एड डिफेंस कौंसिल मुंगेली के अधिवक्तागण मौजूद रहे।