अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के द्वारा प्रारंभ की गई कन्याकुमारी से काश्मीर तक भारत जोड़ो यात्रा में कांग्रेसजनों का उत्साह कायम है। इस यात्रा में कांग्रेस के पदाधिकारियों से लेकर सांसद, विधायक और सदस्यगण भी पूरे उत्साह के साथ शामिल हो रहे हैं। पार्टी के निर्देश पर
कांग्रेस के पांच सांसद सहित छत्तीसगढ़ प्रांत के कोरबा लोकसभा क्षेत्र की सांसद श्रीमती ज्योत्सना चरणदास महंत भी भारत जोड़ो यात्रा में शामिल हो रही हैं। तेलंगाना राज्य के हैदराबाद शहर के महबूब नगर में भारत जोड़ो यात्रा में सांसद श्रीमती महंत शामिल हुईं। महबूब नगर से लगभग 45 किलोमीटर दूर येलीगंडला गांव में एक किसान के घर राहुल गांधी, सांसद ज्योत्सना महंत व कांग्रेस के अन्य पदाधिकारी पहुंचे और चाय पीते हुए किसान के साथ समय व्यतीत किया। राहुल गांधी को अपने बीच पाकर लोग उत्साहित हैं और उनका स्वागत भी कर रहे है !