बलरामपुर (ट्रैक सिटी)/ मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय में विभिन्न पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किये गये थे। आवेदन पत्रों का परीक्षण पश्चात् वरियता सूची जारी कर दावा-आपत्ति आमंत्रित किया गया था। दावा-आपत्ति के निराकरण कर पात्र-अपात्र सह वरीयता सूची प्रकाशित करने उपरान्त सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी, काउंसलर एवं नर्सिंग ऑफिसर-आईसीयू का पुनः संशोधित पात्र-अपात्र सह वरीयता सूची प्रकाशित करते हुए समस्त पदों के कौशल/लिखित परीक्षा का आयोजन दिनांक 07 व 08 दिसंबर 2024 को किया जाना है। समस्त पदों के कौशल/लिखित परीक्षा में सम्मिलित होने वाले अभ्यर्थियों की सूची रोल नंबर सहित, तिथि, समय एवं स्थान की विस्तृत जानकारी जिला बलरामपुर के वेबसाईट बलरामपुर डॉट जीओव्ही डॉट ईन एवं कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला बलरामपुर-रामानुजगंज के सूचना पटल से प्राप्त किया जा सकता है। अभ्यर्थियों को प्रवेश पत्र एवं कोई एक प्रमाणित आईडी के साथ परीक्षा स्थल पर निर्धारित समय से आधा घंटा पूर्व उपस्थित होना अनिवार्य है। लिखित/कौशल परीक्षा के दौरान स्मार्ट घड़ी/मोबाईल फोन पूर्ण रुप से प्रतिबंधित होगी।