Uncategorized

रेल पटरी पर मिला अज्ञात व्यक्ति का शव… क्षेत्र में फैली सनसनी !..

कोरबा मानिकपुर चौकी क्षेत्र अंतर्गत मानिकपुर बस्ती के समीप रेलवे ट्रैक पर लगभग 35 – 40 वर्षीय एक अज्ञात व्यक्ति की सिर कटी लाश मिलने से सनसनी फैल गई।

मिली जानकारी अनुसार उरगा-कोरबा सेक्शन अप लाईन किमी संख्या 701/सी 17-19 के पास एक अज्ञात व्यक्ति के माल गाड़ी संख्या पी.एम.ए.एम. से रनओव्हर हो जाने की सूचना पर रेसुब पोस्ट कोरबा के उप निरीक्षक आर.एस.चन्द्रा को सूचना मिलने के तुरंत बाद मातहत बल सदस्य के साथ घटनास्थल पर पहुंचे व पाया कि एक अज्ञात व्यक्ति रनओवर होकर अप लाईन दोनो टेक के अंदर सिर धड़ से अलग व ट्रेक से सटा हुआ मृत अवस्था में पड़ा था। उक्त घटना की सूचना मानिकपुर चौकी को दिया गया मौके पर स्थानीय पुलिस मानिकपुर चौकी कोरबा के उप निरीक्षक ललन पटेल अपने स्टाफ के साथ पहुंचे, जिनके द्वारा मौके की वैधानिक कार्यवाही की गई। मृतक की उम्र लगभग 35-40 वर्ष का था, जिसका पहचान नहीं हो पाया है, उसके पास से किसी प्रकार का रेल यात्रा टिकट या अन्य वैधानिक कागजात नहीं पाया गया। जिससे प्रथम दृष्टि आत्महत्या का मामला लगता है मानिकपुर चौकी पुलिस कोरबा द्वारा शव को रेलवे ट्रैक से हटाकर पोस्ट मार्टम हेतु ले जाया गया। इस संबंध में मानिकपुर चौकी पुलिस के द्वारा अज्ञात के विरूद्ध मर्ग क्रमांक 00/2022, धारा 174 द.प्र.सं. दर्ज कर विवेचना में लिया गया है।

Editor in chief | Website | + posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button