कोरबा

रेल रोको आंदोलन : कांग्रेसियों ने रेल रोकने किया रेलवे ट्रैक पर प्रदर्शन

कोरबा 13 सितंबर (ट्रैक सिटी) पिछले कई महीनो से ट्रेनों का परिचालन पूरी तरह प्रभावित है .आए दिन रेल प्रशासन ट्रेनों को या तो रद्द कर देता है या फिर जिन ट्रेनों का परिचालन हो रहा है वह इतनी विलंब से चलती है कि यात्री परेशान हो जाते हैं। उनकी यह परेशानी रेल प्रशासन को नजर नहीं आती और परिचालन व्यवस्था सुधारने के बजाय बिगड़ते जा रही है। आम नागरिकों को होने वाले इसी परेशानी को देखते हुए प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आवाहन पर सभी जिला मुख्यालय में रेल रोक कर विरोध जताने का निर्णय लिया गया था।

 

 पहले से तय कार्यक्रम के तहत आज जिला कांग्रेस कमेटी कोरबा ने रेल रोको कार्यक्रम के प्रभारी धरमजयगढ़ विधायक लालजीत सिंह राठिया की अगुवाई में परशुराम भवन, मेहर वाटिका के सामने दुरपा रोड कोरबा के पास प्रदर्शन किया। इस आंदोलन की बाकायदा रेलवे ,पुलिस प्रशासन को सूचना भी दी गई थी । जिसके बाद प्रशासन सकते में आ गया था। कहीं परिचालन प्रभावित न हो जाए इसलिए पुलिस प्रशासन से भी मदद मांगी गई थी. जिसके बाद आज दोपहर से परशुराम भवन का हिस्सा छावनी में तब्दील हो गया था।

 

पुलिस व आरपीएफ के अधिकारी व जवान बड़ी संख्या में तैनात हो गए थे। जैसे-जैसे आंदोलनकारी भीड़ में पहुंच रही थी , जिन्हें देखकर सुरक्षा अमला अलर्ट हो गया और घेरा बनाकर आंदोलनकारी को रोकने के लिए तैनात हो गए। जिन्हें चकमा देकर प्रदर्शनकारी रेल की पटरियों के बीच जाकर खड़े हो गए। वह नरेंद्र मोदी और रेल प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

पहले से तैनात आरपीएफ, पुलिस जवानों ने आंदोलनकारीयों को समझाने का प्रयास किया पर प्रदर्शनकारी डटे रहे। लगभग 1 घंटे के बाद आंदोलनकारीयों ने ARM कोरबा को ज्ञापन सौंपा। जिला कांग्रेस कमेटी ने ट्रेनों की लेट लतीफी और ट्रेनों के कैंसिल होने का मुद्दा उठाया कैंसिल हुए ट्रेनों को फिर से पटरी पर लाने की मांग की हैं।

Editor in chief | Website | + posts
Back to top button