मुंगेली (ट्रैक सिटी) कलेक्टर राहुल देव और पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल जिला प्रशासन द्वारा स्वामी आत्मानंद स्कूल दाउपारा में संचालित सुपर 100 कोचिंग पहुंचे। उन्होंने कक्षा 10वीं और 12वीं के बच्चों के पढ़ाई का फीडबैक लिया और सफल होने टिप्स दिए। कलेक्टर ने बच्चों से कहा कि हमें अपने लक्ष्य से विचलित नहीं होना चाहिए। इसे हासिल करने के लिए निरंतर प्रयास करना चाहिए। जीवन में कई क्षण ऐसे आयेंगे, जहां आपको कड़े निर्णय लेने पड़ेंगे, जो मौका मिलता है, उसे भुनाने के लिए भरपूर प्रयास करें। जो टॉपिक एग्जाम में पूछा जाएगा, उसकी अच्छे से तैयारी होना चाहिए। उन्होंने बच्चों को कड़ी मेहनत और लगन से पढ़ाई करने प्रोत्साहित किया। साथ ही जिला प्रशासन के अधिकारियों से परिचय कराते हुए बच्चों को उनसे प्रेरणा लेकर आगे बढ़ने की बात कही।
*शिक्षक की भूमिका में नजर आए कलेक्टर, सवाल पूछकर परखी शिक्षा की गुणवत्ता
कलेक्टर सुपर कोचिंग में शिक्षक की भूमिका में नजर आए। उन्होंने कक्षा 12वीं बायो के बच्चों से विषयवस्तु से संबंधित सवाल पूछकर शिक्षा की गुणवता परखी। उन्होंने बच्चों से उनका उद्देश्य पूछा। बच्चों ने बताया कि कोई डॉक्टर, तो कोई सिविल सर्विस में जाना चाहते है। कलेक्टर ने कहा कि आप नियमित होकर अपने लक्ष्य के प्रति प्रयास करें। चीजें आपकी नियंत्रण में होना चाहिए। अपनी प्राथमिकता के हिसाब से कार्य करें। सही समय में सही निर्णय लें। लक्ष्य में भटकाव बिलकुल नहीं होना चाहिए, तभी आप सफल होंगे। उन्होंने विषयवस्तु से संबंधित सवाल का जवाब देने के लिए आत्मविश्वास के साथ आगे आने वाले बच्चों को पुष्पगुच्छ भेंटकर सम्मानित किया।
पढ़ाई के लिए श्रवण, मनन और चिंतन बहुत जरूरी – पुलिस अधीक्षक
पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल ने कहा कि पढ़ाई के लिए श्रवण, मनन और चिंतन बहुत जरूरी है। अपने सब कॉन्शियस माइंड को डेवलप करें। अच्छे लोगों से मिले और उनके विचारों को डायरी में जरूर लिखें। उन्होंने कक्षा 10वीं के बच्चों से कहा कि गणित विषय को गेम खेलने जैसा अभ्यास करें। हम गणित से अलग नहीं हो सकते, प्रकृति गणित से बंधा हुआ है। उन्होंने बच्चों से विषय वस्तु संबंधी प्रश्न पूछकर कड़ी मेहनत करते हुए अपने लक्ष्य को हासिल करने प्रोत्साहित किया। वनमंडलाधिकारी श्री संजय यादव ने कहा कि सुंदर वहीं है, जो सुन्दर कार्य करता है। यदि सुनने और उसे अमल में लाने का प्रयास करें, तो हमें आगे बढ़ने से कोई रोक नहीं सकता। उन्होंने बच्चों को उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री प्रभाकर पाण्डेय ने कहा कि सुपर हंड्रेड कोचिंग के माध्यम से आपको ऑपर्च्युनिटी मिली है, अब आपका काम इस ऑपर्च्युनिटी को ग्रेब करना है। आपको मेरिट में आना है, वो आपके जीवन की सफलता है। इस सुपर हंड्रेड का भविष्य आपके ऊपर निर्भर है। आप जितना अच्छा रिजल्ट दोगे, ये उतना ही आगे बढ़ेगा। इस अवसर पर डिप्टी कलेक्टर अजय शतरंज, जिला शिक्षा अधिकारी सी. के. घृतलहरे सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।