crime

लूट करने वाले 09 आरोपी एवं एक विधि से संघर्षरत बालक गिरफ्तार।

लूट में बरामद किये गये रकम कुल 4600 रूपये एवं तीन नग चाकू, राड

Track city.  अमृत लाल सोनवानी, संतोष कुमार सोनवानी एवं राकेश कुमार केंवट जो वाहन चालक का काम करते है प्रतिदिन अपने वाहन से डस्ट लेकर परिवहन करते हैं दिनांक 12.08.2024 को इनके द्वारा अपने वाहन से डस्ट परिवहन किया जा रहा था ग्राम गतौरा औरा जयरामनगर के मध्य अज्ञात आरोपियों के द्वारा तीन अलग अलग जगह में रूपये, नगदी रकम, मोबाईल, को चाकू दिखाकर इनसे लूट किये थे तीनो प्रार्थियों के रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्व कर विवेचना में लिया गया । मामले कि गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक बिलासपुर के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) श्रीमती अर्चना झा एवं उप पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) उदयन बेहार के मार्गदर्शन में आरोपियांे की पतासाजी की जा रही थी। आरोपियों के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त हुई कि कुछ स्थानीय लड़कों द्वारा इस प्रकार की घटना कारित की जा रही है उक्त जानकारी के आधार पर संदेहियों को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर अपराध घटित करना स्वीकार किये । आरोपियों 1 शंकर रत्नाकर, 02. अनिकेत बर्मन , 03 विवेक बर्मन  04 अतुल बर्मन , 05. रंजित सूर्यवंशी , 06. श्याम बर्मन , 07. सोनू बर्मन , 08 रहिमन गोयल , 09. अक्की उर्फ नितीश बर्मन, 10. विधि से संघर्षरत बालक से घटना में प्रयुक्त तीन नग चाकू, लोहे की राड एवं कुल नगदी रकम 4600 रूपये जप्त किया गया। आरोपियों को विधिवत आज दिनांक 14.08.2024 को गिरफतार किया गया है जिन्हे माननीय न्यायालय में पेश किया जाता है ।

उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी मस्तुरी निरीक्षक अवनीश पासवान, उपनिरीक्षक सुजान जगत, उप.निरी. आदित्य ठाकुर, प्र.आर.1416 विजय दीप त्रिपाठी, आर. मिथलेश सोनवानी, प्रेमशंकर बंजारे, संजय बंजारे, शिवधन बंजारे का विशेष योगदान रहा है।

Editor in chief | Website | + posts
Back to top button