गरियाबंद

वनधन केन्द्र केशोडार एवं बिरोडार में पीवीटीजी के हितग्राहियों को सिकल सेल के बारे में दी गई जानकारी।

विशेष पिछड़ी जनजाति एवं ग्रामीणों का किया गया स्वास्थ्य जांच।

गरियाबंद (ट्रैक सिटी)/ भारत सरकार जनजातिय कार्य मंत्रालय द्वारा पूरे देश में सिकल सेल एनीमिया उन्मूलन जागरूकता कार्यक्रम मनाया जा रहा है। कलेक्टर दीपक कुमार अग्रवाल के निर्देशानुसार एवं वनमण्डलाधिकारी लक्ष्मण सिंह के मार्गदर्शन में जिला वनेापज सहकारी संघ मर्यादित गरियाबंद अंतर्गत संचालित पीवीटीजी वन-धन केन्द्रों में पीवीटीजी हितग्राहियों में सिकेल सेल एनीमिया उन्मूलन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें पीवीटीजी वन-धन केन्द्र केशोेडार एवं बिरोड़ार (चरौदापारा) में ग्रामीणों को सिकल सेल जागरूकता के बारे स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियांे ने विस्तारपूर्वक जानकारी दी। इस दौरान उपस्थित सभी हितग्राहियों एवं ग्रामीणों को स्वास्थ्य विभाग द्वारा सिकल सेल की जांच कर तत्काल रिपोर्ट दिया गया ।

इस अवसर पर ट्राईफेड़ जनजातीय कार्य मंत्रालय के क्षेत्रीय मैनेजर पी.एम.खदाने, सीनियर एकाउंटेट, लक्ष्मण स्वरूप, एम.एफ.पी. आफिसर अविनाश पटेल, प्रोग्राम एसोसियेट, अनुपम दुबे, वाणिज्यिक एक्सीक्यूटिव रायपुर तेजस देवांगन के साथ-साथ उप वनमंडलाधिकारी गरियाबंद मनोज चंद्राकर जिला वनोपज सहकारी संघ मर्यादित, गरियाबंद की ओर से अध्यक्ष कल्याण सिंह कपील, संचालक सदस्य डगेश्वर ओटी, जिला पंचायत सदस्य केशरी धुव्र, उप प्रबंध संचालक अतुल श्रीवास्तव, सीनियर एक्सीक्यूटिव रायपुर वृत्त संदीप राजपूत, लेखापाल लक्ष्मण नेताम, समिति प्रबंधक, इंटर्न, वनधन मित्र आदि उपस्थित रहे।

Editor in chief | Website | + posts
Back to top button
error: Content is protected !!