रायपुर/रायपुर वन विभाग को सूचना मिली कि ट्रक और मेटाडोर से अवैध लकड़ी लाई जा रही है,जिसको देखते हुए,CCF रायपुर जे.आर.नायक,DFO रायपुर विश्वेश कुमार,SDO रायपुर व्ही.एन.मुखर्जी एवं RO एस.एल.बंजारे के निर्देशन में एक टीम गठित की गई,RA तिल्दा दीपक तिवारी के नेतृत्व में वसीम कासिफ वनरक्षक,रमेश पाल,पुनीत धीवर वनचौकीदार, यशपाल शर्मा,दुष्यंत गिरी गोस्वामी,सनत कुमार,हर्ष भारती, वाहन चालक रामेश्वर साहू एवं वन स्टॉफ तिल्दा के टीम की सक्रियता से NH रायपुर से बिलासपुर मार्ग पर जिओ पेट्रोल पंप के पास एक मेटाडोर क्रमांक CG10 R 0244 गीला अर्जुन लकड़ी का लट्ठा से भरी हुई एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र धरसींवा के पास एक ट्रक क्रमांक CG04 JD 3285 गीला अर्जुन लकड़ी का लट्ठा से भरी हुई लकड़ी का अवैध रूप परिवहन कर रहे गाड़ियों का मौके से जप्तीनामा बनाकर गाड़ियों को काष्ठागार धरसींवा लाया गया।