मुंगेली (ट्रैक सिटी)/ कलेक्टर राहुल देव के निर्देशानुसार जिले के 70 या 70 से अधिक उम्र के नागरिकों का आयुष्मान वंय वंदना कार्ड बनाया जा रहा है। योजनांतर्गत 05 लाख रूपए तक की अतिरिक्त स्वास्थ्य सुविधा प्रदान की जाएगी। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि पहले राशनकार्डधारी परिवारों के सदस्यों को एक साथ 05 लाख रूपए तक का स्वास्थ्य सुविधा प्रदाय की जाती थी, लेकिन अब वयं वंदना योजना अंतर्गत 70 या 70 से अधिक उम्र के सभी वरिष्ठ नागरिकों को 05 लाख रूपए तक की अतिरिक्त राशि की स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध करायी गई है। योजना में पंजीयन हेतु केवल आधार कार्ड की आवश्यकता है। कलेक्टर के निर्देशानुसार जिले में कार्यरत् सीएचओ, स्वास्थ्य मितान एवं च्वाईस सेंटर के वीएलई द्वारा मितानिनों के सहयोग से घर-घर जाकर 70 या 70 से अधिक उम्र के नागरिकों का आयुष्मान वंय वंदना कार्ड बनाया जा रहा है।
जिले के ग्राम रामगढ़ के मंगलराम साहू ने बताया कि उनके परिवार में 07 सदस्य हैं। उनकी उम्र 73 वर्ष है। आयुष्मान वंय वंदना कार्ड बन जाने से उन्हें 05 लाख रूपए तक की निःशुल्क ईलाज की सुविधा मिल सकेगी। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय को बुजुर्गाें के हित को ध्यान में रखकर इस योजना के संचालन के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया और शासन-प्रशासन का आभार जताया।