कोरबा (ट्रैक सिटी) नगर पालिक निगम कोरबा के चुनाव में प्रत्याशियों के बीच जोर आजमाइश चालू हो गया है। चुनावी दांव पेंच के खेल में कांग्रेस प्रत्याशी विमल कुमार थवाईत के खिलाफ भाजपा प्रत्याशी नूतनसिंह ठाकुर ने निर्वाचन अधिकारी को लिखित शिकायत किया है।
आपने शिकायत में नूतन सिंह ठाकुर ने रिटर्निंग ऑफिसर को अवगत कराया है कि विमल कुमार थवाईत ने अपने नामांकन पत्र में झूठा शपथपत्र पेश किया है। नामांकन पत्र में कांग्रेस प्रत्याशी ने अपने परिवार के सदस्य पत्नी और पुत्र की जानकारी को छिपाया। नूतन सिंह ठाकुर ने कांग्रेस प्रत्याशी के नामांकन को निरस्त करते हुए एफआईआर दर्ज करने की मांग किया है।