कोरबा,04 दिसंबर (ट्रैक सिटी) कोरबा जिले की मानिकपुर कोयला खदान में राख डंप करने के लिए सीपत से पहुंचे वाहन चालक की संदिग्ध परिस्थिति में लाश मिली हैं। बताया जा रहा हैं की अन्य वाहन चालकों ने सुबह जब चालक हेमलाल यादव के केबिन को खोलकर देखा तो वह मृत अवस्था में पाया गया उसके मुंह से झाग निकल रहा था।
जानकारी के अनुसार कोरबा अंचल के मानिकपुर कोयला खदान जाने वाले रास्ते पर खड़े वाहन में उसके चालक हेमलाल यादव की लाश पाई गई। बिलासपुर निवासी मृतक के साथ अन्य चालक वाहन में राखड़ लेकर कोरबा पहुंचे थे। बताया जा रहा हैं कि वह कल कई अन्य वाहन चालकों के साथ अलग-अलग वाहन में राख भरकर सीपत से कोरबा पहुंचा था। रात लगभग 11:30 बजे भोजन कर मानिकपुर में वाहन को खड़ा कर सभी लोग अपनी-अपनी गाड़ी में सो गए। सुबह हेमलाल का शव उसके वाहन में देखा गया।
घटना की सूचना मिलने पर मानिकपुर चौकी पुलिस संबंधित मामले में आवश्यक जानकारी हासिल कर आगे की कार्रवाई कर रही है।
