कोरबा (ट्रैक सिटी) “विकसित भारत संकल्प यात्रा” के तहत 28 दिसंबर को विकासखंड कोरबा के ग्राम बड़गांव, सुर्वे में 10 बजे से तथा डोकरमना, कुदरीचिंगार, विमलता में 2 बजे से, विकासखंड कटघोरा के ग्राम कोलिहामुड़ा में 10 बजे से और देवगांव में 2 बजे से, पोडी उपरोडा ब्लॉक के खिरटी में 10 बजे से, अरसिया में दोपहर 2 बजे से, करतला विकासखंड अंतर्गत ग्राम सेंद्रीपाली में 10 बजे से तथा केराकछार मे 2 बजे से, विकासखंड पाली के ग्राम सेंद्रीपाली में 10 बजे से और रंगोले में दोपहर 2 बजे से विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविर का आयोजन किया गया है।