कोरबा

विकास के मामले में नीति और नीयत सही नहीं रखने की वजह से वार्डों की जनता समस्याओं की मार झेलने विवश – लखन लाल देवांगन

कोरबा,01 नवंबर (ट्रैक सिटी) भारतीय जनता पार्टी कोरबा विधानसभा के प्रत्याशी लखन लाल देवांगन लगातार विभिन्न वार्डों में जनसंपर्क कर रहे हैं। जनसंपर्क के दौरान लोगों से विभिन्न मुद्दों को लेकर चर्चा भी कर रहे हैं। लखन लाल देवांगन अपने जनसंपर्क अभियान में कहा कि नगर पालिका निगम में कांग्रेस का शासन रहा है इसके बावजूद ना तो विधानसभा में और ना ही निगम क्षेत्र में विकास के हो पाया है। विकास के मामले में नीति और नीयत सही नहीं रखने की वजह से वार्डों की जनता समस्याओं की मार झेलने विवश है।

कोरबा विधानसभा के साथ-साथ नगर पालिक निगम की सत्ता पर कांग्रेस का शासन रहा। इसके बावजूद इस लंबी अवधि में न तो विधानसभा क्षेत्र और न ही नगर निगम के वार्डों का उद्धार संभव हो पाया। विकास के मामले में नीति और नीयत सही नहीं रखने की वजह से वार्डों की जनता समस्याओं की मार झेलने विवश है।

आगे उन्होंने कहा कि कोरबा में 10 वर्ष से कांग्रेस पार्टी के महापौर और 15 साल से विधानसभा में जयसिंह अग्रवाल विधायक और मंत्री हैं इसके बावजूद उनके खुद के वार्ड पुरानी बस्ती में समस्याओं का अंबार लगा हुआ है। जगह-जगह गंदगी पसरी हुई है नालिया के साफ सफाई के लिए भी कोई खास काम नहीं हुआ है ।झुग्गी बस्तियों में सडक़, बिजली, पानी, साफ-सफाई, नाली की समस्या आज भी यथावत है। बरसात में नाली और नालों का पानी घरों में और बस्तियों में घुसने की समस्या से निजात नहीं दिला पाए हैं क्योंकि कोई ठोस कार्ययोजना इनके पास नहीं है।

Editor in chief | Website | + posts
Back to top button