कोरबा

विधायक मोहितराम के नेतृत्व में ग्राम पंचायत अमलडीहा में मनाया गया मातृ दिवस मुख्य अतिथि रहें कोरबा लोकसभा सांसद श्रीमती ज्योत्सना महंत

 

 

कोरबा,ट्रैक सिटी न्यूज़। दिनांक 13/05/2023 को पाली तानाखार के लोकप्रिय विधायक मोहितराम के नेतृत्व में पोड़ी उपरोड़ा ब्लाक के ग्राम पंचायत अमलडीहा मातृ दिवस कार्यक्रम का आयोजन रखा गया था जिसमें मुख्य अतिथि कोरबा लोकसभा सांसद माननीया श्रीमती ज्योत्सना महंत , का जनता ने कर्मा नृत्य से तथा विधायक ने पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किए , सांसद, एवम विधायक ने सुने जनताओं की आम- समस्याएं,जिसमे जनताओं ने राशन ,पेंशन,पानी ,वनाधिकार पत्र जैसे समस्याएं ने रखी जिसे त्वरित निराकरण करने के लिए विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिया गया जानताओ ने उपस्वास्थ्य केन्द्र पोड़ी उपरोड़ा में सोनोग्राफर टेकनेशियल का मांग किए जिसका तत्काल निराकरण कराया गया एवम् सांसद महोदया के द्वारा जल्द मांग पूरा कराने का घोसणा किया गया ग्राम पंचायत अमलडीहा के जनताओं ने मंच निर्माण कराने की मांग किया गया जिस पर सांसद ने 5 लाख रुपए का मंच निर्माण कराने की घोषणा किए हैं जिसपर जनता ने कांग्रेस पार्टी एवम सांसद महोदया तथा विधायक का धन्यवाद ज्ञापित किया,इस दौरान सांसद प्रतिनिधि हरीश परसाई , मनोज चौहान,लक्ष्मी अग्रवाल, पसान ब्लाक अध्यक्ष बच्चन साय कोर्राम,पोड़ी उपरोड़ा ब्लॉक अध्यक्ष असमेर सिंह पोर्ते, विधायक प्रतिनिधि राजकुमार महंत, विधायक प्रतिनिधि आनंद मित्तल,विधायक प्रतिनिधि भोला गोस्वामी, विधायक प्रतिनिधि शिवनंदन कुजूर, विधायक प्रतिनिधि प्रदीप जायसवाल, सरपंच संघ के अध्यक्ष शोभरन श्याम,जिला कांग्रेस कमेटी पिछड़ा वर्ग के उपाध्यक्ष रवि पटेल
ग्राम पंचायत अमलडीहा ,तुमान ,घरीपखना ,कूटेशर नगोई,के सरपंच जी, तथा अनेक आदि प्रतिनिधि कार्यकर्ता एवम अनेक ग्रामों से आए स्व सहायता समूह के माताएं ,एवम ग्रामीण जन उपस्थित रहे।

Editor in chief | Website | + posts
Back to top button