गरियाबंद (ट्रैक सिटी)/ कुछ धान खरीदी केंद्रों से धान गायब होने संबंधी सूचना प्राप्त होने के संबंध में सहायक आयुक्त सहकारिता विभाग गरियाबंद ने जानकारी देते हुए बताया कि उपार्जन केन्द्रों से धान गायब नहीं हुआ है। विलंब से परिवहन एवं उठाव होने के कारण धान के वजन में कमी आई है न कि धान गायब है। उक्त धान की कमी-शॉर्टेज की भरपाई के लिए कार्यालय सहायक आयुक्त सहकारी संस्थाएं द्वारा संबंधितों को पत्र जारी किया गया है।