NEWS

विशिष्ठा श्रीवास्तव ने बढ़ाया कोरबा (छत्तीसगढ़) का मान

Track city. अखिल नटराजन अंतर सांस्कृतिक संघ नागपुर के तत्वाधान में मेयर ऑफ द इंटरनेशनल डांस काउंसिल सी आई डी, फ्रांस, पेरिस द्वारा पणजी गोवा में 3 से 6 जून तक आयोजित अंतरराष्ट्रीय नृत्य प्रतियोगिता में कोरबा की नन्हीं कत्थक नृत्यांगना विशिष्ठा श्रीवास्तव ने अपने मनमोहक नृत्य प्रस्तुति से फर्स्ट रनर अप का खिताब जीतकर अपने पुरे परिवार, कोरबा ज़िला सहित पुरे छत्तीसगढ़ का नाम रोशन किया है। इंदिरा कला एवम संगीत विश्वविद्यालय खैरागढ़ से कत्थक गोल्ड मेडलिस्ट एवं अपनी प्रतिभा से राष्ट्रीय एवम अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पुरुस्कार प्राप्त कर छत्तीसगढ़ को गौरवान्वित करने वालीप्रीति चंद्रा से कत्थक नृत्य की शिक्षा प्राप्त कर रही विशिष्ठा ने इससे पहले भी नृत्य के क्षेत्र में कई पुरुस्कार प्राप्त कर चुकी है। कोरबा छत्तीसगढ़ में रहने वाली विशिष्ठा श्रीवास्तव छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत उत्पादन कंपनी के डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी ताप विद्युत गृह में कार्यरत विजय श्रीवास्तव एवम पत्नी रीतिका श्रीवास्तव जो कि शासकीय शिक्षिका हैं कि सुपुत्री है। इस उपलब्धि पर पूरा परिवार हर्षित है और पिता विजय श्रीवास्तव ने अपने पुत्री की इस उपलब्धि का श्रेय उसकी मेहनत और गुरुजनों के आशीर्वाद को बताया है।

Editor in chief | Website | + posts
Back to top button
error: Content is protected !!