सक्ती

विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के संबंध में राजनीतिक दलों के पदाधिकारी एवं प्रतिनिधियों के बैठक आयोजित।

सक्ती (ट्रैक सिटी)/ कलेक्टर अमृत विकास तोपनो के निर्देशन में उप जिला निर्वाचन अधिकारी के एस पैकरा द्वारा कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में विभिन्न राजनीतिक दलों के पदाधिकारी एवं प्रतिनिधियों की आवश्यक बैठक आयोजित की गई । बैठक में मतदाता सूची का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम अर्हता दिनांक 01 जनवरी 2025 के संबंध में आयोग द्वारा जारी विस्तृत कार्यक्रम की जानकारी दी गई । बैठक में उप जिला निर्वाचन अधिकारी पैकरा द्वारा बताया गया कि पुनरीक्षण कार्यक्रम अनुसार मतदाता सूची की प्रारंभिक प्रकाशन दिनांक 29 अक्टूबर 2024 को समस्त तहसील एवं मतदान केन्द्रों पर कर दिया गया है, मतदाता सूची में नाम जोड़ने, संशोधन करने तथा नाम विलोपित करने के लिए दिनांक 28 नवम्बर 2024 तक दावा-आपत्ति लिया जाएगा। बैठक में बताया गया कि माह नवंबर 2024 में द्वितीय तथा तृतीय शनिवार एवं रविवार को भी विशेष शिविर लगाकर दावा और आपत्ति प्राप्त किया जावेगा। जिसके लिए प्रत्येक मतदान केंद्र स्तर पर बूथ लेबल ऑफिसर उपस्थित रहेंगे, प्राप्त दावा आपत्तियों का निराकरण दिनांक 24 दिसंबर 2024 तक किया जावेगा। दावा आपत्ति का निराकरण करने के पश्चात मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 6 जनवरी 2025 को किया जावेगा। बैठक में विभिन्न राजनीतिक दलों के पदाधिकारी एवं प्रतिनिधि उपस्थित थे।

Editor in chief | Website | + posts
Back to top button