बलौदाबाजार/ट्रैक सिटी न्यूज़। शनिवार को विश्व शौचालय दिवस के मौके पर राजीव युवा मितान क्लब ग्राम पंचायत कोसमसरा (क) द्वारा “स्वच्छता दौड़” का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत क्लब के अध्यक्ष द्वारा स्वच्छता बनाए रखने के लिए में उपस्थित सभी लोगों को शपथ ग्रहण कराया गया एवं ग्राम के सरपंच द्वारा ध्वजारोहण कर दौड़ की शुरुआत की गई। यह कार्यक्रम शौचालय दिवस के अवसर पर गांव को स्वच्छ बनाने एवं शौचालय का उपयोग करने आदि के लिए जागरूकता हेतु दौड़ का आयोजन किया गया। उक्त कार्यक्रम में उपस्थित सरपंच श्री दिनेश्वर प्रसाद यादव, राजीव युवा मितान क्लब के अध्यक्ष शाहिद एन. डांडेकर, पंचायत सचिव श्री पैकरा, क्लब के सचिव दिलीप यादव,अरविंद दास, सुमित गिरी, अमर,विलियम, परमेश्वर, रानीका, यामिनी, रामेश्वरी, दिलेश्वरी, योगेश आदि क्लब के सदस्यों के साथ-साथ हाई स्कूल,मिडिल स्कूल, प्राथमिक शाला से समस्त शिक्षक शिक्षिकाएं एवं छात्र-छात्राएं एवं ग्राम वासी उपस्थित रहे।