डभरा/नेहरू युवा केंद्र संगठन चांपा युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार व शासकीय महाविद्यलय डभरा एवं आईटीआई डभरा के सयुक्त तत्वाधान में नगर पंचायत डभरा में साइकिल रैली निकाली गई उपयुक्त रैली का शुभारंभ महाविद्यालय डभरा से मुख्य अतिथि डा. एफ आर भारद्वाज (प्राचार्य ) द्वारा हरी झंडी दिखाकर किया गया ।
भारद्वाज सर द्वारा साइकिल से होने वाले स्वास्थ एवं पर्यावरण संबंधी सुरक्षा के बारे में बताया गया । साथ ही विशिष्ठ अतिथि डा. के सी गुप्ता द्वारा कार्यक्रम के आयोजन के संबंध में जानकारी दिया गया। कार्यक्रम में प्राध्यापक एन पी त्यागी एवं एनएसएस अधिकारी विनोद कुमार द्वारा साइकिल के प्राथमिकता हमारे स्वास्थ पर बेहतर प्रभाव के संबंध दिशा निर्देशन किया गया।इस रैली का समापन शासकीय आत्मानंद विद्यालय डभरा में जाकर समाप्त हुआ।उपयुक्त कार्यक्रम का अध्यक्षता एवं संयोजक विरेंद्र खंडेलवाल (अध्यक्ष युथ फॉर डभरा एवं पूर्व राष्ट्रीय युवा स्वंसेवक द्वारा किया गया। खंडेलवाल जी द्वारा रैली समापन स्थल में कार्यक्रम के उद्देश्य एवं साइकिल के अत्यधिक उपयोग के बारे में अवगत कराया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रेम कुमार चंद्रा सक्रिय छात्र नेता,पुष्पेंद्र चंद्रा ,यशवंत चंद्रा,भवानी चंद्रा सक्रिय छात्र,सूरज सीदार,गौरव ,हरीश,हरिशंकर ,तुलेश्वर,नितेशयादव,नागेश्वरी,कमला,कल्याणी,मंजुलता आदि युवाओं ने बढ़चढकर भाग लिया।