जी.पी.एम

विश्व हिंदू परिषद/ बजरंग दल व सर्व हिंदू समाज के द्वारा राहुल गांधी का पुतला दहन

जी.पी.एम. (ट्रैक सिटी)। विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के जिला अध्यक्ष हर्ष छाबरिया के द्वारा आयोजित कार्यक्रम में विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल व समस्त हिंदू समाज , दुर्गा वाहिनी, मातृशक्ति के लोगों ने भाग लिया।
इस सभा में पेंड्रा नगर चौक मे भारत का बल -बजरंग दल,राहुल गांधी मुर्दाबाद, राहुल गांधी हाय हाय के नारों बीच पुतला दहन का कार्यक्रम रखा गया था
कार्यक्रम के प्रारंभ में सागर पटेल के द्वारा राहुल गांधी की गैर जिम्मेदारना बयान हिंदू हिंसक होते हैं को आपत्तिजनक बताते हुए कहा की संवैधानिक पद पर बैठा हुआ व्यक्ति इस तरह का वक्तव्य देता है जो निंदनीय है
इस क्रम को आगे बढ़ते हुए भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ता राम जी श्रीवास ने अपने उद्बोधन में कहा कि कांग्रेस जनों की जिनका प्रतिनिधि राहुल गांधी करते हैं इन सभी का समय-समय पर हिंदू विरोधी बयान आते रहते हैं और यह हिंदू विरोधी हैं इसलिए हिंदू विरोधी कांग्रेसियों का और कांग्रेस का बहिष्कार करना चाहिए राम जी श्रीवास्तव के उद्बोधन के बाद मुकेश जायसवाल ने अपने वक्तव्य में बताया कि अगर हिंदू हिंसक होते तो मोहम्मद गौरी को बार-बार माफी नहीं मिलती हिंदुओं को अपने आराध्य राम के मंदिर के लिए 400 साल इंतजार नहीं करना पड़ता सभा के समापन में संस्कृत विद्यालय के संचालक परमात्मा नंद गिरी जी के द्वारा राहुल गांधी की जन्म से लेकर अभी तक की राजनीति का और उनकी काली करतूत के बारे में बोलते हुए कहा पहली गलती में सर काटने का साहस रखने वाला 99 गलतियां सहन करने वाला कृष्णा का पुरुषार्थ है पूरे ब्रह्मांड का स्वामी होते हुए भी समुद्र से रास्ता मांगना यह श्री राम की मर्यादा थी इसीलिए हिंदुओं को हिंसक कहना गलत हैं इस कार्यक्रम में भारत माता की जय जय श्री राम के उद्घोष के साथ पूरा नगर चौक पेंड्रा गुंजायमान हो रहा था जय श्री राम के घोष के बाद राहुल गांधी का पुतला दहन किया गया इस कार्यक्रम में विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल दुर्गा वाहिनी मातृशक्ति व हिंदू समाज के लोगों ने अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर राहुल गांधी को एक सांकेतिक सूचना दिया कि हिंदुत्व पर बात करने से पहले हिंदुत्व को समझ लेना जरूरी है अन्यथा हिंदू समाज का क्षमा वान रूप देखा है प्रतिशोध का रूप देखकर आत्मा काँप जाएगी l

Editor in chief | Website | + posts
Back to top button