बीजापुर

वीर शहीदों के सम्मान के साथ हुआ मेरी माटी मेरा देश अभियान का आगाज

विधायक विक्रम मंडावी ने विकसित भारत के निर्माण में भागीदारी की दिलाई शपथ, वसुधा वंदन हेतु रोपे पौधे

बीजापुर (ट्रैक सिटी)  माटी मेरा देश अभियान का आगाज जिला स्तर पर वीर शहीदों के परिवारों के सम्मान के साथ किया गया। बस्तर विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष एवं स्थानीय विधायक विक्रम शाह मंडावी ने वीर शहीदों को नमन करते हुए विकसित भारत के निर्माण में भागीदारी निभाने हेतु सभी को शपथ दिलाई।
कार्यक्रम में शहीद पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारी प्रधान आरक्षक सोढ़ी नारायण, रमेश कुमार जुर्री, गोपनीय सैनिक बामन पोडियामी, सहायक आरक्षक सीताराम बाकडे, आरक्षक एसटीएफ अर्जुन कुड़ियम, बुधराम, सहायक आरक्षक किशोर एड्रिक के परिवार का सम्मान किया गया। वहीं हाथों में मिट्टी का दीया लेकर पंचप्राण की शपथ ली गई। वसुधा वंदन के लिए शहीद परिवारों के हाथों से पौधरोपण किया गया।
सीईओ जिला पंचायत  रवि कुमार साहू ने बताया कि 9 अगस्त से 15 अगस्त तक ग्राम पंचायतों में कार्यक्रम किया जायेगा, जिसकी आज शुरुआत की गई। जिले की ग्राम पंचायतों में एक शिलाफलकम (शिला-पट्टिका) की स्थापना की जाएगी, समारोह आयोजित किए जाएंगें। वीरों को श्रद्धांजलि दी जाएगी, देश की आजादी के लिए बलिदान हुए प्रत्येक वीरों के नामों की पट्टिका लगाया जायेगा। शिलाफलकम का लोकार्पण इस अवधि के मध्य किया जाएगा। इस अवसर जिला पंचायत अध्यक्ष श्री शंकर कुड़ियम, उपाध्यक्ष  कमलेश कारम, जिला पंचायत एवं बस्तर विकास प्राधिकरण के सदस्य श्रीमती नीना रावतिया उद्दे, जिला पंचायत एवं कृषक कल्याण बोर्ड के सदस्य बसंत राव ताटी, जिला पंचायत सदस्य श्रीमती सरिता चांपा, छत्तीसगढ़ राज्य युवा आयोग के सदस्य प्रवीण डोंगरे, बीज निगम के सदस्य इम्तियाज खान, जनपद पंचायत अध्यक्ष श्रीमती बोधी ताती, डीएफओ अशोक पटेल, प्राचार्य नारायण झाड़ी, संयुक्त कलेक्टर पवन कुमार प्रेमी जिला नोडल अधिकारी गीत सिन्हा, जिला शिक्षा अधिकारी  बलीराम बघेल, सहायक आयुक्त केएस मशराम सहित जिला स्तरीय वरिष्ठ अधिकारीगण, गणमान्य नागरिक एवं मीडिया प्रतिनिधि उपस्थित थे।

Editor in chief | Website | + posts
Back to top button