एनटीपीसी लारा में विश्व पर्यावरण दिवस पर वृहद पौधरोपन किया गया है। इस अवसर पर जे एस एस मूर्ति, महाप्रबंधक (प्रचालन एवं अनुरक्षण), संतोष कुमार झा, महाप्रबंधक (परियोजना), अखिलेश सिंह, महाप्रबंधक (अनुरक्षण), राजीव रंजन, महाप्रबंधक (ईंधन प्रबंधन), कन्हेया दास, अपर महाप्रबंधक (मानव संसाधन), यूनियन एवं असोशिएशन के पदाधिकारिओन के साथ कर्मचारिओं ने पौधरोपन कार्यक्रम में भाग लेकर पौधरोपण कर पर्यावरण सरंक्षण में सहभागिता निभाया है। साथ ही साथ उपस्थित कर्मचारिओं ने पर्यावरण सरंक्षण के लिए शपथ ली।
इस वर्ष की पर्यावरण दिवस थीम “केवल एक पृथ्वी” है जो की यह सूचित करता है की इस पूरे ब्रह्मांड में पृथ्वी ही एक ऐसा ग्रह है जो की रहने के लायक है। इसीलिए हम सभी को एकजुट होकर हमारे पृथ्वी को रहने लायक बनाए रखने के सभी उपाय करेंगे जिस से हमारे भविष्य पीढ़ी के लिए भी रहने लायक बना रहे। इस संदेश को जन जन तक पहुँचाने के लिए इस सप्ताह के दौरान कई कार्यक्रम आयोजन किया गया ताकि कर्मचारी, बच्चे, गृहिणी, ग्रामीण आदि आस पास के लोग पर्यावरण सरंक्षण प्रति जागरूक हो। इस दौरान कर्मचारिओं, बच्चे, गृहीनिओन के लिए कई प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। निबंध लिखन, ड्राइंग एवं पेंटिंग, क्विज़ आदि प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। सप्ताह की शुरुवात प्रभात फेरी एवं मियावकी पद्धति से पौधारोपन कर कम समय में घने जंगल बनाने का कार्य शुरू किया गया है। मियावकी पद्धति नई जमाने में कम समयावधि में घने जंगल बनाने के लिए अपनाया जा रहा है।