बलरामपुर (ट्रैक सिटी)/ शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था वाड्रफनगर के अधीक्षक ने जानकारी दी है कि संस्था में प्रशिक्षण सत्र 2007 से जुलाई 2023 तक का उत्तीर्ण हुए प्रशिक्षणार्थियों का राज्य व्यवसाय प्रमाण पत्र (एसटीसी) संचालनालय परीक्षा प्रकोष्ठ स्टेट बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन रायपुर से प्राप्त हो गया है। उन्होंने उक्त अवधि में संस्था से उर्त्तीण हुए समस्त प्रशिक्षणार्थियों को सूचित किया है कि अपना राज्य व्यवसाय प्रमाण पत्र कार्यालयीन समय में उपस्थित होकर प्राप्त कर सकते हैं।