रायपुर/शंकराचार्य स्वामी निश्चलानंद महाराज के कर कमलों से धरसीवां विधायक अनिता योगेंद्र शर्मा का राजधानी के सांकरा स्थित नए विधायक भवन का लोकार्पण संपन्न हुआ।
इस अवसर पर महाराज के द्वारा चरण पादुका पूजा कर वैदिक मंत्रोचार से बृहद रूप से पूजा पाठ कर आशीर्वाद दिया।
इस अवसर पर निश्चलानंद सरस्वती महाराज ने कहा कि आप अपने कार्य में नित नए सदैव आगे बढ़ते रहें और लगातार अपने कार्य में उच्च शिखर पर पहुंचे और जनहित समाज हित देश हित राष्ट्र हित में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें और सदैव सही क्षेत्रवासी सेवा करते रहें।
इस अवसर में धरसीवां विधायक अनिता योगेंद्र शर्मा ने कहा कि श्री गुरुदेव जी का चरण कमल कार्यालय में पड़ने से हम धन्य हो गए और निश्चित ही इस कार्यालय से हम एक नई बुलंदी तक पहुंचेंगे और यहां से संपादित होने वाले कार्य और क्षेत्रवासियों एवं प्रदेश वासियों के लिए बहुत ही सौभाग्य की बात है की आज निश्चलानंद जी महाराज के द्वारा वैदिक मंत्रोचार के साथ नए भवन का शुभारंभ हुआ हम और हमारे पूरे क्षेत्रवासी सदैव गुरुदेव की आभारी रहेंगे कि अपने बहुमूल्य समय को हमें आशीर्वाद स्वरुप हमें दिया।
इस अवसर पर स्थानीय लोगों के साथ साथ भारी संख्या में आसपास के क्षेत्र वासी सहित गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।