मुंगेली,04 नवंबर (ट्रैक सिटी) कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी राहुल देव के निर्देशानुसार जिले में 17 नवंबर को निर्वाचन में शत-प्रतिशत मतदान हेतु स्वीप कार्यक्रम अंतर्गत मतदाताओं को जागरूक किया जा रहा है। इसी कड़ी में आज शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय ग्राम छटन में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के द्वारा मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया तथा ‘‘घर-घर जाना है, शत-प्रतिशत मतदान कराना है’’ नारा के साथ मतदाताओं को मतदान करने के लिए प्रेरित किया गया।
राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी श्री मोहन उपाध्याय ने कहा कि मतदान करने से हमारा लोकतंत्र स्वस्थ एवं मजबूत होता है। अतः सभी मतदाता मतदान दिवस को अपने मत का प्रयोग अवश्य करें। इस अवसर पर प्राचार्य ए. डी. अंचल, उमाकांत मिरी, श्रीमती ज्योति सिंह, मीरकंठ साहू, अशोक सियारे, अमीन सोनवानी, लालाराम घृतलहरे और लक्ष्मी नारायण जोशी मौजूद रहे।