कोरबा

शराब पीकर वाहन चलाने वाले कुल 27 लोगों के विरुद्ध 185 MV एक्ट की कार्यवाही के अंतर्गत वाहन जप्त

जप्त वाहनों को माननीय न्यायालय के समक्ष किया जाएगा पेश

कुल 115 MV एक्ट की कार्यवाही जिसमे 185 MV एक्ट में शराब पीकर वाहन चलाने वाले 27 व्यक्ति के विरुद्ध कार्यवाही की गई इसके अतिरिक्त MV एक्ट के अंतर्गत 88 प्रकरण मे कार्यवाही की गयी कुल 115 प्रकरण में शमन शुल्क 41900 रुपए लिया गया

 शहर एवं ग्रामीण थाना के सभी मुख्य चौक चौराहे मे 110 से अधिक पुलिस अधिकारी कर्मचारी हुए चेकिंग मे शामिल

काले रंग की सनफ़िल्म लगाकर चलाने वाले 7 वाहनों के खिलाफ की गयी मोटर व्हीकल एक्ट के तहत वैधानिक कार्यवाही और भविष्य मे नहीं लगाने दी गयी समझाइश

बिलासपुर/कोरबा, ट्रैक सिटी न्यूज़। पुलिस अधीक्षक बिलासपुर संतोष कुमार सिंह के निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर राजेंद्र जायसवाल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण राहुल देव शर्मा के मार्गदर्शन में बिलासपुर के सभी ग्रामीण थाना एवं शहर के गांधी चौक,महाराणा प्रताप चौक,हुंडई चौक
महामाया चौक,मंगला चौक,श्रीकांत वर्मा मार्ग,गुरुनानक चौक,गुम्बर चौक पर सरप्राइज चेकिंग लगाकर संदिग्ध वाहनों की चेकिंग की गई। जिसमें शराब पीकर वाहन चलाने वाले कुल 27 लोगों के विरुद्ध 185 MV एक्ट की कार्यवाही के साथ ही कुल 115 लोगों के विरुद्ध यातायात नियमों के अंतर्गत कार्यवाही की गई है। उक्त कार्यवाही के दौरान 41900 रुपए शमन शुल्क लिया गया है ।

Editor in chief | Website | + posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button