रोस्टर के अनुसार लगेगा ड्यूटी
कोरबा / पुलिस अधीक्षक कोरबा भोजराम पटेल के द्वारा विजिबल पुलिसिंग के साथ साथ शहर में पुलिस की 24*7उपस्थिति सुनिश्चित करने हेतु अब पुलिस अधीक्षक कार्यालय में पदस्थ कर्मचारियों की ड्यूटी लगाने के निर्देश जारी किए गए हैं । इसके पूर्व थाना चौकी में पदस्थ अधिकारी/ कर्मचारी शहर में गश्त पेट्रोलिंग किया करते थे किंतु अन्य कार्यों में व्यस्त होने के कारण कभी-कभी कर्मचारियों की कमी से पेट्रोलिंग नहीं हो पा रहा था ।
भोज राम पटेल द्वारा पुलिस अधीक्षक कार्यालय में पदस्थ कर्मचारियों को सप्ताह में 1 दिन ड्यूटी लगाने का आदेश गया है ,इस आदेश के पश्चात पुलिस कार्यालय में पदस्थ 4 कर्मचारी रोस्टर के अनुसार प्रतिदिन शाम 5:00 बजे से रात्रि 9:00 बजे तक शहर में पैदल गस्त पेट्रोलिंग करेंगे ।
पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल ने बताया कि कार्यालय में पदस्थ कर्मचारी बेसिक पुलिसिंग की ओर समय नहीं दे पाते है ,आम जनता से मेल मिलाप कम होने के कारण उन्हें शहर की घटनाओं एवम गतिविधियों की जानकारी नही मिल पाता है । इस आदेश के बाद कर्मचारी शहरों में ड्यूटी करेंगे जिससे उन्हें अनुभव के साथ-साथ बेसिक पुलिसिंग भी के क्षेत्र में जानकारी रहेगा ।