सक्ती

शाला प्रवेश उत्सव की तैयारी को लेकर कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में बैठक आयोजित।

सक्ती (ट्रैक सिटी)/ कलेक्टर अमृत विकास तोपनो के दिशा-निर्देशन में आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में शाला प्रवेश उत्सव की तैयारी के संबंध में बैठक आयोजित की गई। कलेक्टर तोपनो द्वारा 18 जून को शाला प्रवेश उत्सव की तैयारी करने तथा जिले के छात्र-छात्राओं को स्वच्छ व सुन्दर वातावरण में गुणवत्तायुक्त शिक्षा दिए जाने के निर्देश शिक्षा विभाग को दिए गए हैl कलेक्टर द्वारा शैक्षणिक सत्र 2024-25 के प्रारंभ से ही जिले में अध्ययन-अध्यापन के लिए बेहतर माहौल तैयार करते हुए आवश्यक रूपरेखा बनाए जाने के निर्देश जिला शिक्षा अधिकारी को दिए गए हैl बैठक में अनुविभागीय अधिकारी श्री के एस पैकरा, जिला शिक्षा अधिकारी एन के चंद्रा, सांख्यिकी अधिकारी  राकेश अग्रवाल सहित संकुल प्राचार्य व शैक्षिक समन्यवक उपस्थित थेl

शाला प्रवेश उत्सव की तैयारी के संबंध में कलेक्ट्रेट परिसर में आयोजित बैठक में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सक्ती के. एस. पैकरा द्वारा शाला प्रवेशोत्सव की सभी तैयारी करने, शिक्षको की शाला में समय पर उपस्थिति सुनिश्चित करने, खेलकूद के प्रति बच्चों में रुचि लाने सहित अन्य आवशयक निर्देश दिए गएl उन्होंने हाई स्कूल एवं हायर सेकेण्डरी स्कूल के प्राचार्यों की बैठक आयोजित कर नियमित समीक्षा करने के निर्देश भी दिए है। बैठक में जिला शिक्षा अधिकारी एन के चंद्रा द्वारा शाला प्रवेश उत्सव की तैयारी के संबंध में एजेण्डावार सभी विस्तृत जानकारी प्रदान करते हुए दिए गए निर्देशो का शाला स्तर पर शत-प्रतिशत अमल कराए जाने के निर्देश दिए गए हैl उन्होंने शाला प्रवेश उत्सव के साथ पात्र छात्र-छात्राओं को नि:शुल्क पाठ्य पुस्तक, गणवेश, साइकिल आदि वितरण की तैयारी पूर्ण करने के निर्देश दिए। इसी प्रकार बैठक में सांख्यिकी अधिकारी श्री राकेश अग्रवाल द्वारा कक्षा 6 वीं से 12 वीं तक सभी पात्र छात्र-छात्राओ का शत्-प्रतिशत जाति -प्रमाण पत्र बनाए जाने के लक्ष्य, पीएमश्री विद्यालय, आहतायुक्त शालाओ में वृक्षारोपण कराए जाने व 18 जून को उत्साहपूर्वक शाला प्रवेशोत्सव की तैयारी के संबंध में आवश्यक जानकारी दी गई।

इसके साथ ही बैठक में एजेण्डावार शाला प्रवेशोत्सव की आवश्यक तैयारी की समीक्षा, शाला भवन परिसर की साफ-सफाई एवं रंग रोगन व मरम्मत, निःशुल्क पाठ्य पुस्तक, गणवेश वितरण एवं सायकल वितरण की तैयारी की समीक्षा, चल रहे निर्माण कार्यों की अद्यतन स्थिति एवं पूर्णता पर चर्चा, यू-डाईस डाटा का सत्यापन, एसएमसी, एसएमडीसी का गठन एवं बैठक आयोजन की समीक्षा, मध्यान्ह भोजन संचालन की तैयारी, न्योता भोजन आयोजन एवं पोषण वाटिका (किचन गार्डन) की स्थापना पर चर्चा, विद्यार्थियों हेतु फर्नीचर, टाट पट्टी की व्यवस्था एवं विज्ञान सामग्री की आवश्यकता, पेयजल, शौचालय एवं विद्युत सुविधा की उपलब्धता की समीक्षा, मरम्मत योग्य और जर्जर शाला भवन की जानकारी तथा शाला परिसर में स्थित ऐसे भवन जो अति जर्जर है, डिस्मेंटल योग्य है कि जानकारी, पोर्टल में अधिकारी कर्मचारियों की प्रविष्टी तथा अवकाश प्रविष्टी की समीक्षा, विभिन्न प्रशिक्षणों में कर्मचारी चयन, स्थल चयन तथा प्रशिक्षण में कर्मचारियों की उपस्थिति पर चर्चा, वृक्षारोपण सहित अन्य आवश्यक बिन्दुओं पर विस्तारपूर्वक चर्चा की गईl

Editor in chief | Website | + posts
Back to top button
error: Content is protected !!