बलरामपुर

शासकीय नवीन कन्या महाविद्यालय में वार्षिक स्नेह सम्मेलन संपन्न।  

बलरामपुर (ट्रैक सिटी)/ शासकीय नवीन कन्या महाविद्यालय बलरामपुर में कलेक्टर राजेंद्र कटारा के मार्गदर्शन में प्राचार्य अगस्टिन कुजूर के नेतृत्व में वार्षिक स्नेह सम्मेलन का आयोजन किया गया।मुख्य अतिथि रेड क्रॉस सोसायटी के अध्यक्ष ओमप्रकाश जायसवाल एवं नगर पालिका बलरामपुर अध्यक्ष लोधी राम एक्का की उपस्थिति में  मां सरस्वती एवं छत्तीसगढ़ महतारी की छायाचित्र पर दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। तत्पश्चात छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना और राजकीय गीत की प्रस्तुति दी गई।कार्यकम में वर्षभर की उपलब्धियों और विकास कार्यों की जानकारी दी गई। साथ ही महाविद्यालय की छात्राओं ने खेलकूद प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। अंतर-महाविद्यालयीन सरगुजा सेक्टर एथलेटिक्स प्रतियोगिता में 5000 व 10,000 मीटर दौड़, 20,000 मीटर पैदल चाल और 800 मीटर दौड़ में छात्राओं ने शीर्ष स्थान हासिल किए। तीन छात्राओं का चयन राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में हुआ, जिसमें कुमारी अनामिका सिंह ने ऑल इंडिया एथलेटिक्स प्रतियोगिता, भुवनेश्वर (ओडिशा) में हिस्सा लिया। विजेता छात्राओं को प्रमाण पत्र एवं मेडल देकर सम्मानित किया गया।

वार्षिक खेलकूद, साहित्यिक एवं बौद्धिक प्रतियोगिताओं के विजेताओं को गोल्ड और सिल्वर मेडल प्रदान किए गए। छात्राओं ने छत्तीसगढ़ी लोक नृत्य, आदिवासी नृत्य और बाल विवाह पर आधारित नाटक की शानदार प्रस्तुतियां दी।मुख्य अतिथियों ने छात्राओं का उत्साहवर्धन किया और उन्हें उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं। कार्यक्रम के अंत में अतिथियों को स्मृति चिन्ह एवं श्रीफल भेंटकर सम्मानित किया गया।

Editor in chief | Website |  + posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button