NEWS

श्रीवास सावन सखी ग्रुप की महिलाओं ने मनाया सावन उत्सव

कोरबा (ट्रैक सिटी) श्रीवास समाज महिला प्रकोष्ठ की पूर्व जिला अध्यक्ष श्रीमती मंदाकिनी श्रीवास के अध्यक्षता मे समाज की महिलाओं ने सावन उत्सव का कार्यकर्म बडी धूमधाम से मनाया।
सावन उत्सव कार्यक्रम के अवसर पर श्रीवास सावन सखी ग्रुप की महिलाओं द्वारा  भगवान शिव की पूजा अर्चना के साथ धार्मिक व सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन कर सावन महोत्सव मनाया गया। सावन महोत्सव में महिलाएं उत्साह के साथ शामिल हुई साथ ही विभिन्न प्रकार के आयोजन के जरिए कला का प्रदर्शन भी किया। विविध कार्यकर्म के साथ सावन झुला का भी आनन्द समिती की महिलाओं ने उठाया। कार्यक्रम में महिलाएं हरे रंग के परिधान में उपस्थित रही।

सावन उत्सव कार्यक्रम को सफल बनाने में श्रीवास समाज महिला प्रकोष्ठ  की पूर्व जिला अध्यक्ष श्रीमती मंदाकिनी श्रीवास,श्रीमति सत्यवती श्रीवास ,कमला श्रीवास का सहयोग रहा। इस मौके पर मधु श्रीवास,जीनेश्वरी श्रीवास,काजल श्रीवास,राजकुमारी श्रीवास, मीर्दुला श्रीवास,नेहा श्रीवास,मंदाकिनी श्रीवास,सरस्वती उर्मीला श्रीवास श्रीवास,शकुन्तला श्रीवास समेत अन्य मौजूद हें।

Editor in chief | Website | + posts
Back to top button