बलरामपुर

श्री रामलला दर्शन योजना से 324 दर्शनार्थियों को मिला लाभ।

चयनित हितग्राहियों को योजना अन्तर्गत कराया जा रहा दर्शन।

*14 अगस्त को स्पेशल ट्रेन रवाना होगी अयोध्या धाम*

बलरामपुर (ट्रैक सिटी)/ राज्य द्वारा छत्तीसगढ़वासियों को अयोध्या धाम का दर्शन कराने के लिए श्रीरामलला दर्शन योजना का संचालन किया जा रहा है। योजना के तहत् तीर्थयात्रियों को अयोध्या में रामलला का दर्शन कराया जा रहा है। शासन द्वारा राज्य के स्थानीय निवासियों को अयोध्या धाम यात्रा की सुविधा उपलब्ध कराने हेतु शासकीय सहायता प्रदान करने के उद्देश्य से इसे लागू किया गया है। जिसके तहत बलरामपुर-रामानुजगंज जिले में अब तक दो चरणों में 324 श्रद्धालुओं को रामलला दर्शन योजना का लाभ प्राप्त हुआ है। योजना अंतर्गत अयोध्या धाम जाने की निर्धारित तिथियों में हितग्राहियों को लाभ दिया जा रहा है। आगामी 14 अगस्त 2024 को तीसरे चरण में 160 हितग्राहियों को श्री रामलला दर्शन योजना अंतर्गत लाभान्वित किया जाएगा।

 

Editor in chief | Website | + posts
Back to top button