मुंगेली

संवीक्षा उपरांत 35 अभ्यर्थियों के नामांकन विधिमान्य

02 नवम्बर तक ले सकेंगे नाम वापसी

 

मुंगेली, 01 नवम्बर (ट्रैक सिटी) छत्तीसगढ़ विधानसभा निर्वाचन-2023 मुंगेली जिले से दोनों विधानसभा क्षेत्रों में आज नामांकन पत्रों की संवीक्षा के बाद कुल 35 अभ्यर्थियों के नामांकन विधिमान्य पाए गए हैं। उल्लेखनीय है कि नामांकन के अंतिम दिन 30 अक्टूबर तक कुल 76 अभ्यर्थियों ने नामांकन दाखिल किया था। नाम वापसी की अंतिम तिथि 02 नवंबर है।
विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 26 – लोरमी अंतर्गत इंडियन नेशनल कांग्रेस से अभ्यर्थी थानेश्वर साहू, भारतीय जनता पार्टी से अभ्यर्थी अरूण साव, आम आदमी पार्टी सेे अभ्यर्थी मनभजन साहेब टंडन, जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे.) से अभ्यर्थी सागर सिंह बैस, भारतीय सर्वजन हिताय समाज पार्टी से अभ्यर्थी लक्ष्मण सिंह पोर्ते, भारतीय शक्ति चेतना पार्टी से अभ्यर्थी सुरेन्द्र दत्त यादव, प्रगतिशील समाज पार्टी से माखन प्रजापति, जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी से परसराम यादव, समाजवादी पार्टी से मिलऊ यादव, गोड़वाना गणतंत्र पार्टी से संतोष कैवर्त, निर्दलीय अभ्यर्थी रामकुमार घृतलहरे, बबीता टोण्डे, वीणा मारकण्डेय, ऋषभ देवल, महेश कुमार सोनवानी, धर्मेन्द्र कुमार सेन, संजीत बर्मन, कोमल राजपूत, बिन्दु यादव एवं मनीष त्रिपाठी के नामांकन विधिमान्य पाए गए हैं।
इसी तरह विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-27 मुंगेली अंतर्गत इंडियन नेशनल कांग्रेस से अभ्यर्थी संजीत बनर्जी, भारतीय जनता पार्टी से अभ्यर्थी पुन्नूलाल मोहले, आम आदमी पार्टी से अभ्यर्थी दीपक पात्रे, बहुजन समाज पार्टी से समारू भास्कर, जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे.) से सरिता भारद्वाज, भारतीय सर्वजन हिताय समाज पार्टी से अभ्यर्थी अर्चना मारकण्डेय, राष्ट्रीय जनसभा पार्टी से अभ्यर्थी भीखमचंद गर्ग, प्रबुद्ध रिपब्लिकन पार्टी से याकुबलाल पात्रे, नेशनल यूथ पार्टी से राजरतन उके, निर्दलीय अभ्यर्थी अशोक नट, विष्णु कुमार खाण्डे, आशीष कुमार बांधले, रूपलाल कोसरे, आशाराम लहरे एवं संजय गंधर्व के नामांकन विधिमान्य पाए गए हैं।

 

Editor in chief | Website | + posts
Back to top button