मुंगेली/ गोवंशीय एवं भैंसवंशीय पशुओं को संक्रामक बीमारी खुरहा चपका रोग से बचाने के लिए जिले में सघन टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है। विधायक पुन्नूलाल मोहले एवं कलेक्टर श्री राहुल देव ने 15 अगस्त को जिला मुख्यालय स्थित डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी स्टेडियम से टीकाकरण दल को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया और सफल टीकाकरण के लिए शुभकामनाएं दी। इस टीकाकरण दल के द्वारा गोवंशीय एवं भैंसवंशीय पशुओं को संक्रामक बीमारी से बचाने के लिए टीकाकरण किया जाएगा। इस अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गिरिजाशंकर जायसवाल मौजूद रहे।
कलेक्टर ने टीकाकरण पूर्व ग्राम में मुनादी कराने और पशुपालन विभाग की योजनाओं का प्रचार-प्रसार कर पशुपालकों को लाभान्वित करने के निर्देश दिए। पशु चिकित्सा सेवाएं के उपसंचालक डॉ. आर. एम. त्रिपाठी ने बताया कि जिले के 43 संस्थाओं के 125 कार्यकर्ताओं द्वारा लगभग 03 लाख पशुधन में टीकाकरण किया जाएगा। इसके लिए समस्त पशु चिकित्सालयों एवं मैदानी अमलों को पर्याप्त मात्रा में टीका के साथ ही टीका को कोल्ड चैन मेंटेन करने के लिए आईस बॉक्स उपलब्ध कराया गया है। इस दौरान पशु चिकित्सा सेवाएं के उपसंचालक डॉ. शत्रुघ्न सिंह, डॉ. डी. के. सारस्वत सहित विभागीय अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे।