बलरामपुर / कलेक्टर रिमिजियुस एक्का की अध्यक्षता एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रीमती रेना जमील की उपस्थिति में संयुक्त जिला कार्यालय भवन के सभाकक्ष में सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में यातायात व सड़क सुरक्षा के विषयों पर चर्चा की गई। बैठक में एजेंडा अनुसार सड़क दुर्घटना से रोकने के उपायों से आमनागरिकों को अवगत कराना, यातायात नियमों के उल्लंघनों पर कार्यवाही इत्यादि के सबंध में चर्चा कर सांकेतिक बोर्ड, रेडियम आदि दुरुस्त कराने एवं आवारा पशुओं के प्रबंधन के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। बैठक में कलेक्टर श्री एक्का ने कहा कि स्कूल, कॉलेजों में बच्चे, आमनागरिकों को सुरक्षा नियमों से अवगत कराने जन जागरूकता अभियान चलाएं।