घुडदेवा शिविर में चार हजार 684 लोग राशन, पेंशन, आदि सुविधाओं से हुए लाभान्वित
कोरबा/सरकार तुंहर द्वार कार्यक्रम के तहत नगर पालिक निगम कोरबा क्षेत्र में आयोजित चार शिविरों के दौरान 16 हजार नागरिक लाभान्वित हुए, उनकी विभिन्न समस्याओं का समाधान उनके घर द्वार पहुंचकर किया गया। प्राप्त कुल आवेदनों में 95 प्रतिशत आवेदनों का संतुष्टिपूर्ण निराकरण किया जा चुका है, वहीं शेष आवेदनों के निराकरण की कार्यवाही शीघ्र पूरी की जाएगी। जिला प्रशासन एवं नगर पालिक निगम कोरबा द्वारा सर्वमंगला एवं बांकीमोंगरा जोन के वार्ड क्र. 54 एवं 56 से 67 तक के लिए उच्चतर माध्यमिक विद्यालय घुड़देवा में सरकार तुहर द्वार कार्यक्रम के तहत वृहद समाधान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में चार हजार 684 लोग राशन, पेंशन, छात्रवृत्ति, सामाजिक सुरक्षा लाभांश, राजस्व प्रकरणों, फौती, नामांन्तरण आदि सुविधाओं से लाभान्वित हुए। घुड़देवा में आयोजित निगम के अंतिम शिविर में आज महापौर श्री राजकिशोर प्रसाद, कलेक्टर श्रीमती रानू साहू ने पहुंचकर अधिकारियों का मार्गदर्शन किया, हितग्राहियों को विभिन्न योजनाओं के तहत सामग्रियों का वितरण किया गया। इस मौके पर सभापति श्यामसुंदर सोनी, आयुक्त प्रभाकर पाण्डेय, एस.डी.एम. कटघोरा कौशल तेंदुलकर, जनप्रतिनिधि सुरेन्द्रप्रताप जायसवाल के साथ ही निगम की एम.आई.सी. के सदस्यगण, पार्षदगण, एल्डरमेनगण एवं विभिन्न विभागों के अधिकारीगण और नागरिकगण मौजूद रहे। सरकार तुंहर द्वार कार्यक्रम के तहत नगर पालिक निगम कोरबा क्षेत्र में जिला प्रशासन एवं नगर निगम कोरबा के द्वारा 11 मई, 25 मई, 08 जून एवं आज 22 जून को 04 वृहद समाधान शिविरों का आयोजन किया गया। इन सभी 04 समाधान शिविरों में निगम क्षेत्र के 16 हजार से अधिक नागरिक लाभान्वित किए गए, नगर निगम कोरबा सहित जिले के विभिन्न विभागों के अधिकारी कर्मचारियों ने डोर-टू-डोर भ्रमण कर आमजन की समस्याओं को जाना, उनसे आवेदन प्राप्त किया तथा समयसीमा में इन समस्याओं का संतुष्टिपूर्ण निराकरण कराया गया। घुडदेवा में आयोजित शिविर में भारी संख्या मंे पहुंचे संबंधित वार्डाे के नागरिकों को उनके द्वारा प्रस्तुत आवेदनों के संतुष्टिपूर्ण निराकरण व की गई कार्यवाही की जानकारी उन्हें प्रदान की गई, वहीं शासन की विभिन्न योजनाओं के तहत सामग्रियों का वितरण भी हितग्राहियों को किया गया।