कोरबा

सरकार तुंहर द्वार शिविर में लल्लूसिंह को मिला बिना ब्याज के 35 हजार रूपये ऋण

किसान का बढा आत्मविश्वास, खेती-किसानी में होगी आसानी

कोरबा/कलेक्टर रानू साहूू के मार्गदर्शन में सरकार तुंहर द्वार कार्यक्रम के तहत आयोजित किए जा रहे शिविर से जिले वासियों को काफी फायदा हो रहा है। शिविर के पहले घर-घर सर्वे करके लोगो के समस्याओं से संबंधित आवेदन लिये जा रहे है। प्राप्त आवेदनों का निराकरण कर शिविर स्थल में लोगो को सेवाओं से लाभान्वित किये जा रहे है। ऐसा ही लाभ नगर निगम क्षेत्रांतर्गत वार्ड सुमेधा के किसान श्री लल्लू सिंह को मिला। बुधवार को निगम क्षेत्र के दर्री में आयोजित सरकार तुंहर द्वार शिविर के माध्यम से लल्लू सिंह की खेती-किसानी करने के लिए जरूरी पैसों की पूर्ति हो गई। किसान लल्लू सिंह को प्रशासन द्वारा बिना ब्याज के 35 हजार रूपये का चेक प्रदान किया गया। राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी में किसान को चेक राशि प्रदान किया। किसान लल्लू सिंह को सहकारिता विभाग की तरफ से खेती-किसानी में सहायता प्रदान करने ब्याजमुक्त ऋण दिया गया। इससे किसान को बेफ्रिक होकर पैसों की चिंता किये बिना खेती करने में मदद मिलेगी।

सुमेधा के किसान लल्लू सिंह ने बताया कि उन्हे ब्याजमुक्त ऋण मिलने से खेती-किसानी में लगने वाले पैसों की चिंता दूर हो गई है। उन्होने बताया कि उनके पास लगभग तीन एकड जमीन है। इस जमीन में वह धान फसल की खेती करते है। इसके साथ-साथ सब्जियों की भी फसल लेते है। किसान लल्लू सिंह ने बताया कि शासन द्वारा किसानों को ऋण के अलावा खाद-बीज भी दिया जा रहा है। उन्होनेे अच्छी फसल की सोच को क्रियान्वित करने के लिए सहकारी समिति से खाद-बीज का उठाव भी कर लिया है। जिससे उन्नत और अधिक पैदावार करने में मदद मिलेगी। लल्लू सिंह ने बताया कि उन्हें राजीव गांधी किसान न्याय योजना का भी लाभ मिल रहा हैं। किसान ने बताया कि सहकारी समिति के अधिकारी-कर्मचारियों ने ब्याजमुक्त ऋण की सुविधा के बारे में बताया था। समिति के माध्यम से आवश्यक आवेदन प्रस्तुत करने के पश्चात शिविर स्थल में चेक राशि प्रदान किया गया। लल्लू सिंह ने ऋण देकर खेती आसान करके राहत देने के लिए जिला प्रशासन का आभार जताया है।

Editor in chief | Website |  + posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button