कोरबा

सरकार तुंहर द्वार शिविर में श्रीमती अशोक कुमारी को मिली 4 लाख रूपये की आर्थिक सहायता

प्राकृतिक बिजली हादसा में पति को खोने पर जिला प्रशासन ने की मदद

सहायता राशि मिलने से परिवार के भरण पोषण और बच्चो के पढाई-लिखाई में होगी सहुलियत

कोरबा/प्राकृतिक दुर्घटनाओं पर किसी का बस नहीं है सभी कुदरत के कहर के आगे बेबस हैं। पर ऐसी दुर्घटनाओं में अपनों को छोड़कर चले जाने वालों के लिए आरबीसी 6 (4) के तहत चार लाख रुपए के मुआवजा राशि का प्रावधान है। यह आर्थिक सहायता राशि पीड़ित परिवारों के लिए संकट की घड़ी में सबसे बड़ा सहारा बनती है। इस योजना से कोरकोमा में 26 मई को आयोजित सरकार तुंहर द्वार समाधान शिविर में ग्राम मदनपुर की श्रीमती अशोक कुमारी भी लाभान्वित हुई। श्रीमती अशोक कुमारी को शिविर में जिला प्रशासन की ओर से चार लाख रूपये की आर्थिक सहायता प्राप्त हुई। श्रीमती कुमारी के पति की मृत्यु प्राकृतिक बिजली हादसे से हो गई थी। प्रशासन की टीम ने अशोक कुमारी को आरबीसी 6 (4) के तहत जनहानि के प्रकरण में दिये जाने वाले सहायता से अवगत कराया। जिला प्रशासन द्वारा जनहानि प्रकरण के तहत चार लाख रूपये की मदद स्वीकृत की गयी। श्रीमती अशोक कुमारी को सरकार तुंहर द्वार शिविर में सहायता राशि का चेक प्रदान किया गया। चेक प्राप्त करने के उपरांत श्रीमती अशोक कुमारी ने पति को खोने के बाद जिला प्रशासन की ओर से किये गये मदद के लिए प्रशासन का आभार जताया। उन्होने कहा कि दुख की घडी में यह सहायता राशि मददगार साबित होगी। सहायता राशि से परिवार के भरण पोषण और बच्चे के पढाई-लिखाई में सहुलियत होगी।

विकासखण्ड कोरबा अंतर्गत ग्राम मदनपुर की रहने वाली श्रीमती अशोक कुमारी ने बताया कि पिछले बारिश के सीजन में उनके पति सुरेश कुमार की मृत्यु प्राकृतिक बिजली हादसा के कारण हो गयी थी। उन्होने बताया कि उनके एक पुत्र और एक पुत्री है। घर की आर्थिक हालत ठीक नही है। गांव में खेतो में मजदूरी काम करके परिवार के भरण पोषण कर रही है। उनके सास-ससुर भी साथ में रहते है। उन्होने बताया कि परिवार के भरण पोषण और बच्चो के पढाई लिखाई को पूर्ण करने में काफी दिक्कत हो रही थी। श्रीमती अशोक कुमारी ने बताया कि पति के जाने के बाद परिवार को चलाने में बहुत कठिनाईयों का सामना करना पड रहा था। पति की असमय मौत ने परिवार को झकझोर दिया। लेकिन इस संकट की घड़ी में आरबीसी 6 (4) के तहत दी जाने वाली सहायता राशि श्रीमती अशोक कुमारी और उनके परिवार का सहारा बना। ऐसे समय में प्रशासन की ओर से पंचायत सचिव और सरपंच आदि ने प्राकृतिक आपदा में जनहानि पर मिलने वाले आर्थिक सहायता के बारे में उन्हे जागरूक किया। सरकार तुंहर द्वार अभियान के तहत कागजी कार्यवाईयों को पूरा करने में भी प्रशासन ने मदद की। सारी कागजी प्रक्रिया पूर्ण करने के पश्चात शिविर में श्रीमती अशोक कुमारी को 4 लाख रूपये का चेक सौंपा गया। चेक मिलने के बाद उन्होने कहा कि यह आर्थिक सहारा बच्चों के बेहतर परवरिश ,घर बनाने और कृषि कार्य मे काम आएगा। प्रशासन की ओर से किये गये सहायता के लिए श्रीमती अशोक कुमारी और उनके परिवार ने जिला प्रशासन का आभार जताया।

Editor in chief | Website | + posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button