कोरबा। ग्राम पंचायत बुंदेली के सरपंच तुलसी बाई के विरूद्ध लाए गए अविश्वास प्रस्ताव पर हुए चुनाव में गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए पंचों ने तहसील कार्यालय में धरने पर बैठ गए। पंचों का कहना है कि अविश्वास प्रस्ताव पर हुए चुनाव के बाद परिणाम नहीं बताया गया। अविश्वास प्रस्ताव पर हुए चुनाव में सरपंच, उप सरपंच व 15 पंचों को मताधिकार का प्रयोग करना था। तहसीलदार ने चुनावी प्रक्रिया से अवगत कराकर चुनाव संपन्न कराया। बुंदेली के ग्राम पंचायत भवन में अविश्वास प्रस्ताव पर हुए चुनाव में 14 लोगों ने मताधिकार का प्रयोग किया। तीन अनुपस्थित रहे। चुनाव प्रक्रिया पूरी होने के बाद गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए पंचों ने तहसील कार्यालय में धरने पर बैठ गए। इधर तहसीलदार का कहना है कि उन्होंने गठित टीम को साथ में लेकर चुनाव संपन्न कराया है। इसके परिणाम की घोषणा कोरबा एसडीएम करेंगे। यह उनके अधिकार क्षेत्र में है। अगर अविश्वास प्रस्ताव पर हुए चुनाव प्रक्रिया को लेकर पंच असंतुष्ट है तो एसडीएम के समक्ष अपील कर सकते हैं।
Leave a Reply