कोरबा

सर्प देखकर कांप उठे दंपत्ति

कोरबा,ट्रैक सिटी न्यूज़। कोरबा में मौसम के बदलते ही लगातार ज़मीन पर रेंगने वाली मौतों का निकलने का सिलसिला शुरू हो गया हैं। आए दिन शहरी और ग्रामीण इलाकों से सांप की निकलने की जानकारी मिल रही हैं। ग्राम खरमोरा निवासी मेहरा दंपत्ति एक बड़े हादसे का शिकार होते-होते बच गए। जब पति-पत्नी घर का दरवाजा खोल कर चौखट के ठीक नीचे ही खड़े थे की उनको कुछ फुफकार की आवाज़ सुनाई दी। उनको समझते देर नही लगा की आस-पास ही कहीं साप हैं, दोनों बिना देरी किए झट से अंदर हो गए और कोबरा सांप को ठीक बीचों-बीच दरवाज़े में ऊपर बैठे देखा तो उनके होश उड़ गए। डरे सहमे दंपति ने घर के बाकी लोगों को आवाज़ दी, चीख-पुकार सुनकर घर वाले दौड़े चले आएं
जिसके बाद घर वालों ने बिना देरी किए इसकी जानकारी वाइल्डलाइफ रेस्क्यू टीम अध्यक्ष वन विभाग सदस्य जितेन्द्र सारथी को दी। उसने सांप को देखते रहने की बात कही पर वहीं घर वाले इतना डर गए थे की दरवाज़ा ही बंद कर दिया ताकि कहीं सांप अंदर न प्रवेश करें। थोड़ी देर पश्चात जितेन्द्र सारथी अपने टीम मेंबर राजू बर्मन के साथ पहुंचे और रेस्क्यू ऑपरेशन चालू किया। दरवाज़े के ऊपर गुस्से से फन फैलाए बैठे 5 फीट लम्बा कोबरा को सुरक्षित तरीके से रेस्क्यू कर डिब्बे में बंद किया तब जाकर कहीं घर वालों ने राहत भरी सांस ली और रेस्क्यू टीम को धन्यवाद ज्ञापित किया।

 

Editor in chief | Website | + posts
Back to top button