कोरबा

सर्वमंगला घाट में हसदेव महा आरती को लेकर मार्ग परिवर्तित, इन जगहों पर की गई है पार्किंग व्यवस्था

कोरबा,27 नवंबर (ट्रैक सिटी) पिछले वर्ष की भांति इस वर्ष की हिंदू क्रांति सेना द्वारा कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर शहर के सर्वमंगला मंदिर के पास हसदेव नदी के तट पर देव दीपावली का कार्यक्रम आयोजित है। पिछले वर्ष आयोजित कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोग इसमे शामिल हुए थे। इस वर्ष भी पिछले वर्ष की तुलना में ज्यादा भीड़ होने की संभावना जताई गई है इसे देखते हुए पुलिस अधीक्षक जितेंद्र शुक्ला के निर्देशन में पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा व यातायात व्यवस्था का इंतजाम किया है

कार्यक्रम स्थल व सड़क पर आवाजाही के दौरान श्रद्धालुओं को किसी तरह का व्यवधान न हो इसके लिए यातायात प्रभारी ने टीम के साथ मिलकर रोड मेप बनाने के साथ अन्य तैयारियां की है। आज दोपहर 3:00 से रात के कार्यक्रम के समाप्ति तक सर्वमंगला चौक से सभी प्रकार के वाहनों की आवाजाही को प्रतिबंधित किया गया है। आज इस मार्ग से चलने वाले वाहन चालकों वह राहगिरो को परिवर्तित मार्गो से होकर गुजरना पड़ेगा। शहर समेत अन्य क्षेत्रों से कार्यक्रम में शामिल होने वाले श्रद्धालुओं को भी सर्वमंगला चौक से पहले अलग-अलग दिशाओं में बनाए गए पार्किंग पर वहां खड़ी करके हसदेव घाट तक पैदल ही आना होगा।

इन जगहों पर की गई है पार्किंग की व्यवस्था

बालकोनगर व दर्री  की ओर से कार्यक्रम में आने जाने वाले श्रद्धालुओं को सोनालिया चौक के पास मल्टी लेवल पार्किंग में वहां खड़ी करनी होगी । वही कुसमुंडा की ओर से आने वाले श्रद्धालुओं को बरहमपुर के स्कूल मैदान में वाहन खड़ी करनी पड़ेगी । प्रतिबंधित अवधि के दौरान कुसमुंडा की ओर से आने वाले भारी वाहनों को वैशाली नगर के पास,दर्री की ओर से आने वाले वाहनों को प्रगती नगर, तरदा की ओर से आने वाले भारी वाहनों को चार नंबर बैरियर के पास रोक दिया जाएगा।

Editor in chief | Website | + posts
Back to top button