गरियाबंद (ट्रैक सिटी) पशु चिकित्सा सेवाएं विभाग में सहायक पशु चिकित्सा क्षेत्र अधिकारी के रूप में पदस्थ रोशन कुमार ध्रुव अपने कार्य से 7 जुलाई 2022 से अनुपस्थित है। उन्हें कार्यालय में उपस्थित होने समय-समय पर सूचना दी जा चुकी है। राज्य शासन के द्वारा तीन वर्ष से अधिक अवधि से अनुपस्थित रहने वाले शासकीय सेवक को सेवा से पदच्युत करने संबंधी निर्देश जारी किये गये है। इसी संबंध में उप संचालक पशु चिकित्सा सेवाएं गरियाबंद ने पशु चिकित्सा क्षेत्र अधिकारी श्री ध्रुव को कार्यालय में अपनी अनुपस्थित अवधि के कारण सहित उपस्थित होने के अंतिम निर्देश दिये है। इस संबंध में श्री ध्रुव को पत्र भी जारी किया गया है। पत्र प्राप्ति के 7 दिवस के अंदर कार्यालय में उपस्थित नहीं होने पर शासन के निर्देशानुसार शासकीय सेवा से पृथक करने की कार्यवाही की जायेगी।
![Photo of जितेन्द्र सिंह राजपूत](https://www.trackcity.co.in/wp-content/uploads/2024/12/WhatsApp-Image-2024-12-05-at-19.54.31_6acedbb2-e1733408784643.jpg)