एमसीबी (ट्रैक सिटी)/ छत्तीसगढ़ राज्य सहकारी विपणन संघ मर्यादित, मनेन्द्रगढ़ के कार्यालय द्वारा सहायक प्रोग्रामर (जॉबदर) के पद पर भर्ती के लिए अंतिम चयन सूची और प्रतीक्षा सूची जारी कर दी गई है। यह सूची कार्यालय छत्तीसगढ़ राज्य सहकारी विपणन संघ मर्यादित, रायपुर के पत्र क्रमांक/स्था वि./एन 247 ¼VI½/899/2023 न.रा.अ.न. दिनांक 24 जून 2023 और विज्ञापन क्रमांक/पि.वि.अ./स्था. विप./144/2024 मनेन्द्रगढ़, दिनांक 2 अगस्त 2024 के अंतर्गत जारी की गई है। साक्षात्कार प्रक्रिया के उपरांत चयन समिति द्वारा तैयार की गई सूची को जिला मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर की आधिकारिक वेबसाइट https://manendragarh-chirmiri-bharatpur.cg.gov.in/ पर अपलोड किया गया है। चयनित अभ्यर्थियों को निर्देशित किया गया है कि वे निर्धारित समय सीमा के भीतर अपनी नियुक्ति प्रक्रिया पूर्ण करें। इस सूची के प्रकाशन से जुड़े सभी उम्मीदवार जिला मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर की वेबसाइट पर जाकर अपने चयन की स्थिति देख सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए संबंधित कार्यालय से संपर्क किया जा सकता है।