गरियाबंद

सहायक विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी का संलग्नीकरण नियम के अनुकूल – जिला शिक्षा अधिकारी।

गरियाबंद (ट्रैक सिटी)/ संलग्नीकरण समाप्ति जैसे आदेशों का पालन नहीं किये जाने संबंधी प्राप्त शिकायत के संबंध में जिला शिक्षा अधिकारी ए.के. सारस्वत ने बताया कि सहायक विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी कृपाल सिंह पैकरा मूलरूप से वि.ख.-देवभोग में पदस्थ है। डीईओ कार्यालय के आदेश के तहत वर्तमान में डीईओ कार्यालय मे कार्यरत है। इनका पद मूल रूप से प्रशासनिक है। डीईओ श्री सारस्वत ने बताया कि शासन द्वारा जारी संलग्नीकरण समाप्ति आदेश शिक्षकों के लिए लागू है। श्री पैकरा के संबंध में संलग्नीकरण समाप्ति आदेश लागू नहीं होता है। कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी गरियाबंद में सहायक संचालक का पद स्वीकृत नहीं होने एवं इस पद पर किसी की पदस्थापना नही होने के कारण कार्य की अधिकता है। चूंकि पैकरा कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी के अधीन कार्यालय वि.ख. शिक्षा अधिकारी देवभोग में पदस्थ है। अतः कार्य की अधिकता को देखते हुए. इन्हे डीईओ कार्यालय में संलग्न किया गया है।

Editor in chief | Website |  + posts
Back to top button