रायपुर

साउथ ऐसीयन थाईबॉक्सिंग चैंपियनशिप में छत्तीसगढ़ के खिलाड़ियों ने भारत के लिए 6 स्वर्ण, 3 रजत पदक पर किया कब्ज़ा!

 

RAIPUR,TRACK CITY. छत्तीसगढ़ थाईबॉक्सिंग संघ के अध्यक्ष दीपक प्रसाद ने बताया कि नेपाल के काठमांडू में 27 से 29 दिसंबर तक अयोजित साउथ एशियन चैंपियनशिप में भारत, नेपाल,श्रीलंका, बांग्लादेश, पाकिस्तान को मिलाकर लगभग 400 खिलाड़ियों और 60 रेफ्री एवं कोच मैनेजर ने हिंसा लिया जिसमे से छत्तीसगढ़ के खिलाड़ियों ने 9 पदक हासिल किये! जिसमें कोरबा के राजेश कुमार स्वर्ण , हार्दिक दुरेजा रजत , रायपुर से भावना निषाद को रजत, जगदलपुर से निरंजली सोनी को रजत , बलौदा बाजार से साहिल रात्रे ने स्वर्ण, दंतेवाड़ा से संदीप साह, आनंद को स्वर्ण , बीजापुर के आयुष ठाकुर को स्वर्ण , किरंदुल की पुष्पा को स्वर्ण पदक प्राप्त किये ! विजेता खिलाड़ियों को बधाई येवं शुभकामनाएं देने के लिए रायपुर रेलवे स्टेशन पार पहुचे आर.पी.आई. के छत्तीसगढ़प्रभारी अभिषेक वर्मा, राष्ट्रीय सचिव विजय प्रसाद गुप्ता, टी.एन. रेड्डी, मनीष सचदेव, जीतेन्द्र गुप्ता, दुर्गेश डडसेना, सतेंद्र पटेल, अजीत शर्मा, रमेश बरेठ, रवि सुचदेव, ब्रांड एंबेसडर योग टिकेश पटेल, राजेंद्र निर्मलकर , भरत साहू, महेश देवांगन, शेख वसीम, संगीता साह, मोहन प्रसाद ने रेलवे स्टेशन में फुल-माला के साथ जोरदार स्वागत किया !

Editor in chief | Website | + posts
Back to top button