कोरबा (ट्रैक सिटी) नगर पालिक निगम कोरबा के प्रशासनिक भवन साकेत भवन स्थित सभाकक्ष में आयुक्त सुश्री प्रतिष्ठा ममगाई की अध्यक्षता ने सिटी लेवल क्रियान्वयन समिति के नोडल अधिकारी, महाप्रबंधक, क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी, क्षेत्रीय अधिकारी छ.ग. पर्यावरण संरक्षण मण्डल, कार्यपालन अभियंता, खाद्य अधिकारी, निगम के कार्यपालन अभियंताओं व अधिकारी कर्मचारियों की उपस्थिति में नेशनल क्लीन एयर प्रोग्राम (एन.सी.ए.पी.) “स्वच्छ वायु, स्वच्छ पवन, नील गगन” कार्यक्रम के संबंध में बैठक आहूत की गई। जिसके तहत आयुक्त सुश्री प्रतिष्ठा ममगाई ने कहा कि भारत सरकार के द्वारा नेशनल क्लीन एयर प्रोग्राम के अंतर्गत 03 लाख से अधिक जनसंख्या वाले शहरों के वायु गुणवत्ता सुधार हेतु छत्तीसगढ़ राज्य के 03 शहरों को शामिल किया गया है, जिसमें रायपुर, भिलाई के साथ ही कोरबा का चयन किया गया है। नेशनल क्लीन एयर प्रोग्राम के क्रियान्वयन हेतु एक्शन प्लान तैयार किया गया है। उन्होने कोरबा शहर के आमनागरिकों से अपील करते हुए कहा हैं कि नेशनल क्लीन एयर प्रोग्राम के तहत “स्वच्छ पवन, नील गगन” से हमारे कोरबा शहर तथा अन्य क्षेत्रों में स्वच्छ पर्यावरण बनाये रखने हेतु सभी से अपील की है, साथ ही साथ कहा है कि स्वच्छ वातावरण से हमें शारीरिक, मानसिक स्वस्थ एवं बौद्धिक विकास होता है तथा वृक्षारोपण से हमें स्वस्थ ऑक्सीजन की प्राप्ति होती है, जिससे हमारे स्वास्थ्य के लिये अति लाभदायक है।
नगर पालिक निगम कोरबा को वायु गुणवत्ता सुधार हेतु शहर के विभिन्न स्थानों पर वृक्षारोपण एवं गार्डन निर्माण, सौदंर्यीकरण व विकास कार्य कराये जाने है जिसका एक्शन प्लान तैयार किया गया है।
इस परिप्रेक्ष्य में निगम के वार्ड क्र. 33 रामपुर उद्यान का विकास कार्य, वार्ड क्र. 28 अंतर्गत राजेन्द्र प्रसादनगर फेस-1 आर.पी. नगर दशहरा मैदान के पास उद्यान का निर्माण एवं विकास कार्य, वार्ड क्र. 22 अंतर्गत कटहल गार्डन का सौदंर्यीकरण एवं विकास कार्य, बरबसपुर डंपिंग यार्ड में फेंसिंग सहित वृक्षारोपण का कार्य, गार्डन का निर्माण कार्य, वार्ड क्र. 16 कोहड़िया अंतर्गत जल उपचार संयं के सामने उद्यान का निर्माण कार्य भी शामिल है। जिसके अनुमोदन हेतु सिटी लेवल क्रियान्वयन समिति के समक्ष प्रस्तुत है।
बैठक में अतिरिक्त कलेक्टर प्रदीप कुमार साहू, जिला उद्योग महाप्रबंधक नेहा कंवर, निगम के अधीक्षण अभियंता व एन.सी.ए.पी के नोडल अधिकारी एम.के. वर्मा, लोक निर्माण के कार्यपालन अभियंता जी.आर. जांगडे, निगम के कार्यपालन अतिभयंता ए.के. शर्मा, आर.के. माहेश्वरी, एन.एम. सरकार, विनोद शांडिल्य, ए.पी. शुक्ला, लेखापाल एस.के. द्विवेदी, जुनियर विशेषज्ञ मानिक चंदेल, क्षेत्रीय अधिकारी छ.ग. पर्यावरण संरक्षण मण्डल के शैलेष पिस्दा, क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी प्रवीण कुमार, खाद्य अधिकारी जे.के. सिंह, सतेन्द्र जांगडे के साथ ही अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।