गरियाबंद

सामान्य प्रेक्षक श्री पी.सी मीणा ने कमिशनिंग की तैयारियों का लिया जायजा..दिए आवश्यक दिशा-निर्देश

गरियाबंद,04 नवंबर (ट्रैक सिटी) भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त प्रेक्षक पी.सी मीणा, कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी आकाश छिकारा तथा राजनीतिक दलों के अभ्यर्थी एवं उनके प्रतिनिधियों की उपस्थिति में आज गरियाबंद जिला मुख्यालय स्थित कृषि उपज मंडी परिसर में राजिम और बिन्द्रानवागढ़ विधानसभा क्षेत्र के लिए बनाये स्ट्रांग रूम को खोलकर ईव्हीएम, वीवीपेट मशीनों और मतदान दलों को वितरित की जाने वाली सामग्रियों की जानकारी ली। इस दौरान श्री मीणा ने विधानसभा आम निर्वाचन 2023 के तहत मतगणना कक्ष में कंट्रोल यूनिट, बैलेट यूनिट और वीवीपेट मशीन में कमिशिनिंग की तैयारियों का जायजा लिया और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। रिटर्निंग अधिकारी ने बताया कि द्वितीय चरण के रेण्डमाईजेशन के उपरांत मतदान क्रमांक बीयू, सीयू को क्रमबद्ध रखने की कार्यवाही की जा रही है। इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी तीर्थराज अग्रवाल, अपर कलेक्टर अविनाश भोई, रिटर्निंग ऑफिसर राजिम धनंजय नेताम, बिन्द्रानवागढ़ रिटर्निंग ऑफिसर सुश्री अर्पिता पाठक सहित अन्य अधिकारी

Editor in chief | Website | + posts
Back to top button