सारंगढ़ बिलाईगढ़ (ट्रैक सिटी)/ सारंगढ़ और बरमकेला क्षेत्र में 22 जुलाई सोमवार को आधार लिंक, आयुष्मान कार्ड निर्माण, श्रम पंजीयन, प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना का पंजीयन शिविर आयोजित होगा। इन सभी कार्यों के लिए शासन द्वारा निर्धारित शुल्क का भुगतान हितग्राहियों से किया जाएगा। इनमें मुड़पार में जिला स्तर पर शिविर होगा। ब्लॉक स्तरीय में सारंगढ़ क्षेत्र के कलमी, पासीद, बरभांठा, अमेठी, फरसवानी, सारंगढ़ के वार्ड 10, और बरमकेला क्षेत्र के बड़े नवापारा, खैरगढ़ी, केनाभाठा, पठियापाली, खरवानी वार्ड 7, साल्हेओना, डोंगरीपाली, गौरडीह रिसोरा, पेंवरा, पोरथ में शिविर आयोजित होगा।